Chandauli News: पूर्व विधान सभा प्रत्याशी के जिला बदर की कार्रवाई से समर्थकों में उबाल

Chandauli News: जिला बदर के आदेश की सूचना के बाद बृहस्पतिवार को जनपद के विभिन्न हिस्सों और प्रमुख बाजारों में उनके समर्थकों ने भारी संख्या में इकठ्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-21 20:49 IST

Chandauli News (Pic- News Track)

Chandauli News: चंदौली जनपद के अपर जिलाधिकारी न्यायालय ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर सकलडीहा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व चहनिया ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति उपेंद्रनाथ सिंह 'गुड्डू ' को लोक व्यवस्था के लिए खतरा मानते हुए बीते सोमवार को छह महीने के लिए जिला बदर का आदेश जारी किया है। जिला बदर के आदेश की सूचना के बाद बृहस्पतिवार को जनपद के विभिन्न हिस्सों और प्रमुख बाजारों में उनके समर्थकों ने भारी संख्या में इकठ्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें कि उपेंद्र सिंह गुड्डू पर अपराध संख्या 91/2024 के तहत बलुआ थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 352, 351(2), और 127(2) के अंतर्गत मामला दर्ज है। इसके अलावा, 2001 में धारा 307, और 2005 में धारा 120बी, 384, 504, तथा 506 के तहत भी मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस की रिपोर्ट में उन्हें शातिर अपराधी करार दिया गया है। प्रशासन का कहना है उपेंद्र सिंह का चंदौली में रहना लोकहित में नहीं है। उनका आपराधिक इतिहास और जनता में उनका भय प्रशासन के इस निर्णय के मुख्य आधार बने।

सकलडीहा बाजार में विरोध जताते हुए समर्थकों ने उपेंद्र सिंह को जन नायक बताया और मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेने की मांग की।बाबू जान अहमद ने कहा की जिला बदर की कार्यवाई पूरी तरह से गलत है, उपेंद्र सिंह गुड्डू व्यवस्था के लिए खतरा नहीं बल्कि समाज और गरीब वर्ग के लिए मसीहा हैं।शमसेर सिंह ने कहा की जिला प्रशासन सैयदराजा विधयाक के इशारे पर काम कर रहा है जिससे प्रदेश की भजापा सरकार की छवि पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।पपौरा चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए लालबहादुर सिंह ने कहा कि चहनिया में वर्तमान ब्लॉकप्रमुख से लोगों बीडीसी सदस्यों का विश्वास हट गया है उनकी कुर्सी बचाने और बीडीसी सदस्यों कि आवाज दबाने के लिए उपेंद्र सिंह के ऊपर यह कार्रवाई हुई है।

धीरज राय ने कहा कि शासन और बाहुबली के गठजोड़ से यह कार्यवाई हुई है। उपेंद्र सिंह गरीबों और आम जनता के दिलों में बसते हैं उन्हें प्रशासन जिले से तो निकाल देगा लेकिन जनता के दिलों से कैसे निकालेगा।शिवकुमार सिंह ने पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए प्रदेश सरकार से मामले में जाँच करने और कार्यवाई वापस लेने कि मांग की। ऐसे ही जनपद के चहनिया चौराहा, सेमरा, फुलवरिया, आदि जगहों पर भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बजरंगी राम, गुड्डू पाण्डेय, संतोष सिंह, शिवदयाल, शिवदत्त सिंह, हरिओम माली, उमेश यादव, संतोष श्रीवास्तव, विकास चौहान, आदिश टेलर, दुर्गा यादव, पप्पू चौहान, हिन्दलाल, रंगनाथ सिंह, डॉ. आशुतोष सिंह, अवधेश विश्वकर्मा आदि सम्मिलित रहे।

Tags:    

Similar News