Chandauli News: कुएं में बच्चे के डूबने की सूचना पर पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन,लोगो की जुटी भारी भीड़
Chandauli News: कुएं में गुरुवार को एक बच्चे की डूबने की सूचना पुलिस को दी गई थी,जिस पर तत्काल थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान की मदद से पंपिंग सेट लगवा कर पानी निकलवाने का कार्य किया;
Chandauli News; चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर के बावन बिगहा के कुएं में एक लड़के के डूबने की सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान के सहयोग से पंपिंग सेट लगवा कर स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से बच्चों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया,और भरी भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी, लेकिन यह खबर फर्जी निकली, कुएं पर बच्चे के मिले चप्पल की वजह से ग्रामीणों ने बच्चा के डूबने की सूचना दिया था।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के दुलहीपुर के बावन बीघा के कुएं में गुरुवार को एक बच्चे की डूबने की सूचना पुलिस को दी गई थी,जिस पर तत्काल थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान की मदद से पंपिंग सेट लगवा कर पानी निकलवाने का कार्य किया गया पूरे दिन पुलिस बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती रही,लेकिन जब पूरा कुआं खाली हो गया और उसमें खोजबीन करने पर कुछ नहीं मिला तो यह सूचना पूरी तरह से फर्जी बताया जा रहा है।
गुरुवार को कुएं पर सुबह महिलाएं गई थी इस दौरान एक बच्चे का चप्पल देखकर, कुएं मे बच्चा के डूबने की सूचना फैल गई,जिस पर पुलिस भी उस मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल बच्चे को खोजने के लिए जुट गई, लेकिन खोजने की इतनी कार्यवाही होने के बावजूद भी आसपास का कोई भी अपने बच्चे के गायब होने की बात नहीं कहा। जब कुएं का पानी खाली करके चेक कर लिया गया तो उसमें कुछ भी नहीं पाया गया, जिससे यह खबर झूठी निकली।इस संबंध में थाना अध्यक्ष मुगलसराय विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दुल्हीपुर में एक कुएं में बच्चे के डूबने की खबर मिली थी, इस पर पंपिंग सेट लगवा कर उसे खाली कराया गया लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला और नहीं कोई अपने बच्चे के गुम होने की सूचना ही दिया है। कुएं के पास बच्चे का चप्पल मिलने पर अंदेशा जताया गया की कोई बच्चा डूबा हुआ है, लेकिन यह सूचना झूठी है।