Chandauli News : पानी की टंकी का स्विच वाल्व फटने से मची अफरा-तफरी, जलमग्न हो गया मोहल्ला
Chandauli News : चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित नगर पालिका परिषद की पानी की टंकी का स्विच वॉल्व तेज आवाज के साथ फट गया।;
Chandauli News : चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित नगर पालिका परिषद की पानी की टंकी का स्विच वॉल्व तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। स्विच वाल्व के फटने के कारण जहां तेज आवाज हुई, पानी का फब्बारा 30 फीट ऊपर से नीचे गिरने के कारण आसपास के लोग अनहोनी की संभावना देख इधर-उधर भागने लगे। पानी का बेग इतना तेज था कि गली मोहल्ले की सड़कों पर पानी ही पानी हो गया, जब ओवरहेड टैंक का पानी समाप्त हुआ, तब जाकर पानी का बहना बंद हुआ। उसके बाद विभाग के कर्मचारी मरम्मत के कार्य में जुट गए।
चंदौली के डीडीयू नगर स्थित नगर पालिका कार्यालय परिसर में पानी टंकी का ओवरहेड टैंक से जुड़ा स्विच वॉल्व शुक्रवार की देर शाम अचानक तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे पानी की मोटी धार जमीन पर 25 फीट पानी फौव्वारे के रूप में निकलने लगी। देखते ही देखते नगर पालिका कार्यालय के आसपास की सड़कों पर पानी भर गया। कुछ देर बाद टैंक से पानी निकलने के बाद वॉल्व से पानी निकलना बंद हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे कर्मचारी वॉल्व की युद्ध स्तर पर मरम्मत के कार्य में जुट गए।
जब तेज आवाज के साथ स्विच वाल्व फटा तो आसपास के लोगों को कुछ समझ में नहीं आया और तेज आवाज के साथ टंकी के गिरने की आवाज लोगों को कुछ देर के लिए परेशान कर दिया। जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे, हालांकि जब पानी के टैंक से 30 फीट ऊपर से पानी का गिरना दिखा तो लोगों को समझ में आया की पानी टंकी फट गई है, लेकिन उसका स्विच वाल्व फट गया था,जब पानी की टंकी खाली हो गई तो पानी गिरना बंद हो गया। तब तक आसपास के सड़कों पर पानी ही पानी दिखने लगा, आने जाने वाले लोगों को उन सड़कों से गुजरने में दिक्कतो का सामना भी करना पड़ा।