Chandauli News: चौकी के समीप से नगदी के साथ लाखों के ज्वेलरी ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस
Chandauli News: सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में चोरों द्वारा आभूषण की दुकान में सेंध लगाकर चोरों द्वारा लगभग 5 लख रुपए से अधिक के आभूषण के साथ 60 हजार नगदी तथा सीसीटीवी का डीपीआर चोरी कर लिया गया।
Chandauli News: जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार चौकी के समीप महेशुआ गांव में बीती रात चोरों द्वारा आभूषण की दुकान में सेंध लगाकर चोरों द्वारा लगभग 5 लख रुपए से अधिक के आभूषण के साथ 60 हजार नगदी तथा सीसीटीवी का डीपीआर चोरी कर लिया गया। सुबह जब लोग जागे तो चोरों द्वारा लगाई गई सेंध में कुत्ते जाने लगे तो लोगों को कुछ अनहोनी की शंका हुई तो तत्काल दुकान मालिक संतोष कुमार को सूचना दी गई।
सूचना के बाद दुकान मालिक संतोष कुमार मौके पर पहुंचे तो देखकर सन्न गए। तत्काल 112 नंबर को घटना की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर देखा कि चोरों द्वारा सेंध लगाकर अंदर घुस कर ग्राइंडर मशीन से अलमारी को काटकर उसमें रखा गया लगभग 5 किलो चांदी के आभूषण तथा 100 ग्राम सोने के आभूषण सहित 60 हजार नगदी चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। यही नहीं सीसीटीवी भी दुकान में लगाई गई थी, चोरी की घटना रिकॉर्ड न हो, इसके लिए सीसीटीवी की डीपीआर को भी चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।
सकलडीहा थाने में लगातार चोरियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है और एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया गया है, जिससे व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि चोरी की सूचना मिल रही है मौके पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।