Chandauli News: बिना टिकट यात्रा करना पड़ा महंगा, पकड़े गए 200 से अधिक यात्री
Chandauli News: मंडल के गंजख्वाजा स्टेशन पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के तहत रेलवे मजिस्ट्रेट चेकिंग की गयी जिसमें मुख्य गाड़ियों में विशेष स्टॉपेज लेकर सघन जाँच की गई।;
Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गंज ख्वाजा स्टेशन पर ट्रेनों को रोककर आकस्मिक चेकिंग की गई जिसमें बिना टिकट यात्रा व माल ढुलाई करने वाले 245 लोगों को पकड़ा गया जिनसे 103705 रुपये जुर्माने की वसूली की गई।आपको बता दें, कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा बिना टिकट के यात्रा एवं बिना बुक किये गये सामान के रोक थाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं।ताकि बिना टिकट यात्रा करने वालों को हतोत्सहित किया जा सके l
बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए 90 यात्री
गुरुवार को मंडल के गंजख्वाजा स्टेशन पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के तहत रेलवे मजिस्ट्रेट चेकिंग की गयी जिसमें मुख्य गाड़ियों में विशेष स्टॉपेज लेकर सघन जाँच की गई। गया - डीडीयू खंड से गुजरने वाली सभी पेसेंजर एवं एक्सप्रेस गाड़ियों मे टिकट जाँच की गई, विशेष कर वातानुकूलित डिब्बे में सघन जाँच की गई l अभियान में पकड़े गए लगभग 245 यात्रियों से जुर्माना के रूप में 1,03,705/- रुपए के राजस्व का अर्जन किया गया तथा 90 यात्रियों को रेलवे एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही हेतु रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया l
भारी मात्रा में वसूल गया जुर्माना
इस अभियान के दौरान डीडीयू मंडल के वाणिज्य अधिकारी, टिकट जाँच कर्मी तथा जीआरपी कर्मी शामिल थे l समय-समय पर लगातार रेलवे द्वारा आकस्मिक चेकिंग की जा रही है जिसमें बड़ी सफलता मिल रही है। बीच में रेलवे विभाग की उदासीनता के कारण लोगों की बिना टिकट रेल यात्रा करने की आदत सी बन गई थी जिसको देखते हुए रेलवे ने लगातार चेकिंग अभियान चलाया है जिससे भारी मात्रा में जुर्माने की वसूली की जा रही है।