Chandauli News: घर से बाहर खड़े दो लोगों को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर

Chandauli News: मौके पर आए एंबुलेंस ने घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां शमशाद की हालत गंभीर रहने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया वहीं विजय कुमार का इलाज चल रहा है।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-06 21:17 IST

Chandauli News: चंदौली जिला के चकिया कोतवाली क्षेत्र के बरहुआ मोड़ के पास तेज रफ्तार मे जा रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने घर बाहर दो लोगों को बात करते समय धक्का मार दिया जिससे शमशाद 28 वर्ष, विजय कुमार 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां शमशाद की हालत गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

बताते चलें कि शहाबगंजब थाना क्षेत्र के बरहुआ गांव निवासी शमशाद और विजय कुमार रात्रि में सड़क के किनारे टहल रहे थे इसी बीच तेज गति में चकिया की ओर से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने दोनों युवकों को धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गये और चालक स्कॉर्पियो लेकर भाग गया। तब तक आसपास के लोग मौके पर जुट गए और खून से लगभग दोनों युवकों की सूचना 102 तथा 108 नंबर को दी।

मौके पर आए एंबुलेंस ने घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया जहां शमशाद की हालत गंभीर रहने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया वहीं विजय कुमार का इलाज चल रहा है। लोगों की माने तो अक्सर रात में नशे की हालत में वाहन चालक वहान चला रहे हैं, जिससे उनको अगल-बगल वाले लोग दिखाई नहीं देते हैं और उन्हें रौंद देते हैं। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है, जबकि पुलिस विभाग लगातार ऐसे लोगों पर कार्यवाही भी कर रहा है और उनको जागरूक भी कर रहा है लेकिन दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है।

Tags:    

Similar News