Chandauli News: अनियंत्रित कार ने व्यक्ति को कुचला, पेड़ से टकराई, दो घटनाओं में दो की मौत
Chandauli News: दो की मौत से परिजनों में मातम का माहौल है। वहीं पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Chandauli News: चंदौली जनपद के दो थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत से हो गई। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप गुरुवार को तड़के एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे शौच कर रहे एक व्यक्ति को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव के समीप बुधवार की देर रात पिकअप की चपेट में आने से ऑटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
व्यक्ति को कार ने रौंदा
आपको बता दें की जनपद के दो थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। सकलडीहा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में गुरुवार को तड़के सड़क के किनारे शौच कर रहे श्याम सुंदर 45 वर्षीय को कमालपुर की तरफ जा रही वेगनार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे शौच कर रहे व्यक्ति को रौदाते हुए पेड़ से टकरा गई। अंधेरा होने के कारण गाड़ी में सवार लोग मौके से फरार हो गए। जबकि सुबह होने पर बगल में ही श्याम सुंदर का लहूलुहान हालत में शव मिला।
इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि अंदेशा जताया जा रहा है कि कार सवार कहीं से दर्शन पूजन करके आ रहे थे और भोर में नींद लगने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे शौच कर रहे व्यक्ति को रौदाते हुए पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में बच्चों के जूता चप्पल एवं चुनरी प्रसाद आदि भी मौजूद है। गाड़ी मालिक की तलाश की जा रही है।
पिकअप की चपेट में आने से एक की मौत
वहीं अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव के समीप बुधवार की देर राती में दिल्ली काम की तलाश करने गया उकनी बिरासराय निवासी हीरालाल प्रजापति 28 वर्ष वापस घर लौट रहा था। उसके साथ तेंदूई गांव निवासी शारदा चौहान 55 वर्ष मुगलसराय में ही घड़ी के दुकान पर काम करता था। दोनों मुगलसराय से ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही संघति गांव के समीप पहुंचे की सकलडीहा की तरफ से आ रही पिकअप की चपेट में आने से ऑटो पलट गई। जीससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में ले गए। जहां चिकित्सकों ने हीरालाल प्रजापति की मृत घोषित कर दिया। वहीं शारदा चौहान का इलाज किया जा रहा है।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में एक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है, जबकि मृतक व घायल के परिवार वालों को सूचना दी गई है।