Chandauli: कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार, भारी मात्रा में दारू बरामद

Chandauli News: नौगढ़ में पुलिस की टीम ने कच्ची शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है।;

Update:2024-03-02 20:29 IST

तस्कर महिला के साथ पुलिस। (Pic: Newstrack)

Chandauli News: नौगढ़ थाने की पुलिस की टीम ने मरवटिया गांव में छापेमारी कर एक घर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।साथ ही शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में महिलाको भी गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

छापेमारी में पकड़ी गई शराब

दरअसल क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा को मुखबिर से एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि मरवटिया गांव में लगातार कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा फल फूल रहा है। सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष नौगढ़ जितेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ संबंधित ठिकाने मरवटिया गांव में छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान एक घर में पुलिस की टीम ने छापेमारी की। मौके पर पुलिस टीम को घर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इसके अलावा पुलिस टीम ने कच्ची शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया।

20 लीटर कच्ची शराब बरामद

नौगढ़ थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मरवटिया गांव निवासी सुशीला पत्नी दशमी के घर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला को कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कच्ची शराब बनाने वालों पर भी खासतौर पर नजर रखी जा रही है। उनका कहना है कि अब महिलाएं भी शराब समेत अन्य नशा तस्करी कर रही हैं। जो चिंता का विषय है। उप निरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव, चौकी प्रभारी अमदहां ,हेड कांस्टेबल सुरेश प्रताप सिंह थाना नौगढ़,महिला कांस्टेबल अंकिता पटेल थाना नौगढ़ साथ रहे।

Tags:    

Similar News