School Timing Change : गर्मी के कारण स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जानिए नई टाइमिंग
उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए भीषण तापमान को लेकर स्कूल के संचालन समय में परिवर्तन कर दिया गया है।
School Timing Change : उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए भीषण गर्मी को लेकर स्कूल के संचालन समय में परिवर्तन कर दिया गया है। इससे कक्षा आठ तक के बच्चों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। गर्मी के कारण तापमान में रोज हो रही बढ़ोतरी और लू को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है। बता दें कि अभी तक यह सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक खुल रहे थे। सभी जिलों के अधिकारियों को इसके निर्देश भेज दिए गए हैं।
राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में विद्यालयों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित कर प्रातः 7.30 बजे से अपराह्न 1.00 तक सीमित कर दिया गया है। पहले सुबह आठ बजे से लेकर 2 दो बजे तक स्कूल खुलते थे।
बढ़ते तापमान को लेकर लिया गया फैसला
निर्देश में यह भी कहा गया है कि लखनऊ में दोपहर के बढ़ते तापमान के दृष्टिगत विद्यार्थियों के हित में सभी बोर्ड्स के विद्यालयों हेतु कक्षा-12 तक के समस्त सरकारी / गैर सरकारी / प्राइवेट विद्यालयों का समय परिवर्तित करते हुए 25 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से अधिकतम अपरान्ह 1:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है।
मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की
उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव लगातार देखने को मिल रहा है। सूरज की तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव यानी लू को लेकर चेतावनी जारी की है, जो अगले कई दिनों तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने 25 से 27 अप्रैल तक हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे में आज (25 अप्रैल, 2024) बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली एवं आसपास इलाकों में ताप लहर (लू) होने की संभावना है।