VIDEO: कलेक्ट्रेट सभागार बना युद्द का मैदान, राशन की दुकान के लिए जमकर चले लात-घूंसे

सिविल लाइन थाना क्षेत्र का कलेक्ट्रेट सभागार मंगलवार को युद्द का मैदान बन गया। जमकर लात घूंसे चले, लेकिन मौके पर मौजूद एडीएम प्रशासन और डीएसओ मूकदर्शक बन हंगामा देखते रहे। हंगामे की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लिया है।

Update:2016-12-20 22:39 IST

आला अधिकारियों के सामने मारपीट करते लोग

मुरादाबाद: सिविल लाइन थाना क्षेत्र का कलेक्ट्रेट सभागार मंगलवार को युद्द का मैदान बन गया। जमकर लात घूंसे चले, लेकिन मौके पर मौजूद एडीएम प्रशासन और डीएसओ मूकदर्शक बन हंगामा देखते रहे। हंगामे की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लिया है।

क्या है मामला ?

-दरअसल कलेक्ट्रेट में 44 राशन की दुकानों का आवंटन होना था।

-जबकि इनके लिए 1500 आवेदन आए थे।

-पूरा हंगामा इदरीश और शहजाद अली नाम के व्यक्ति के बीच में हुआ।

-इदरीश ने बताया कि उसने वार्ड 34 से अपनी भांजी निशा अजीज के नाम से राशन की दुकान के लिए आवंटन कराया था।

-उसी का आज लकी ड्रा निकलना था।

-शहजाद पक्ष के लोग बिना आवेदन के ही कलेक्ट्रेट सभागार में घुस गए, जिसका इदरीश ने विरोध किया।

-जिसपर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

क्या कहते हैं एडीएम प्रशासन ?

-एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश राय ने बताया कि सभागार में भीड़ बढ़ रही थी।

-हमने सब से कहा कि अंदर ज्यादा भीड़ ना बढ़ाई जाए।

-अगर भीड़ बढ़ती है, तो राशन की दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।

-इस पर कुछ लोग बाहर निकले और हंगामा करने लगे।

अगली स्लाइड में देखिए VIDEO ...

Full View

Tags:    

Similar News