Mirzapur: वन रक्षक व वन जीव रक्षक परीक्षा में छाया रहा नकल कराने वाला गिरोह, इलेक्ट्रानिक डिवाइस से हो रहा था नकल

Mirzapur: मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजस्थान इंटर कॉलेज में स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट ने इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ से नकल करते हुए छात्र अनिल यादव को पकड़ा गया था।;

Report :  Brijendra Dubey
Update:2022-08-22 19:57 IST

मिर्जापुर: वन जीव रक्षक परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोहइलेक्ट्रानिक डिवाइस से करा रहा था नकल: Photo- Social Media

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र (Katra Kotwali Area) में स्थित राजस्थान इंटर कॉलेज में स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट ने इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ (electronic bluetooth) से नकल करते हुए छात्र अनिल यादव पुत्र पंचम यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी पकड़ा गया था। प्रधानाचार्य अभय त्रिपाठी की तहरीर पर कटरा पुलिस ने सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करके छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में छात्र ने गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम बताया, जिसके बाद कटरा कोतवाली क्षेत्र से स्वाट व सर्विलांस की टीम ने गिरोह के 11 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से 5 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 3 ब्लूटूथ, 14 मोबाइल फ़ोन, 4 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल चार्जर, 5 यूएसबी केबल सहित 35 हजार 750 रुपये नगद बरामद किया है।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय था गैंग

खुलासा करते हुए एसपी संतोष कुमार मिश्रा (SP Santosh Kumar Mishra) ने बताया कि नकल कराने वाला गैंग (copycat gang) उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में में सक्रिय था। गैंग के सदस्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कराने का ठेका लेते थे। एक अभ्यर्थी से तीन से चार लाख रुपये गैंग के सदस्य लेते थे। गैंग के सदस्य क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जैसा दिखने वाली एक डिवाइस देते थे, जिसमें सिम कार्ड लगने की व्यवस्था होती है। एक दिन पूर्व होटल में बुलाकर छात्रों को डिवाइस कैसे मिलेगी, यह बताया जाता था।

परीक्षा केंद्र पर रहने वाले गर्डिंग तथा परीक्षा केंद्र के कर्मचारीगण की मदद से डिवाइस व चिप अंदर बाथरूम में उपलब्ध कराते है। अभ्यर्थी सिम कार्ड व चिप को बताये गए तरीके से लगाकर ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से सॉल्वर गैंग के सदस्यों से प्रश्नों का उत्तर पूछकर ओएमआर शीट पर अंकित करते थे। गैंग के सदस्यों के ऊपर गैंगेटर एक्ट के तहत कार्यवाई करके संपति को कुर्क किया जाएगा।

वाराणसी व जौनपुर के रहने वाले वाले है गैंग के सदस्य

अनिल यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, सुनील यादव निवासी बरईमाना थाना केराकत जनपद जौनपुर, मो0अकरम पुत्र गफ्फार आलम निवासी सिंधौरा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, अवनीश यादव निवासी बरईमाना थाना केराकत जनपद जौनपुर, मनोज यादव निवासी गड़खड़ा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, विकास कहार निवासी लखमीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर, हीरा यादव निवासी बसन्तपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, मनीष यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, करन कुमार निवासी शिवद्वार थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, दिलीप यादव निवासी दाउदपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, जितेन्द्र पाल पुत्र बच्चेलाल पाल निवासी नई बस्ती थाना पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी व परमहंस पाल पुत्र रामदुलार पाल निवासी सिंधौरा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाले टीम को एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।

Tags:    

Similar News