लखनऊ : सपा मुखिया अखिलेश यादव दो दिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ के दौरे पर रहेंगे। 17 और 18 को अखिलेश छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
क्या है कार्यक्रम
17 नवम्बर को वैशाली नगर जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) और 18 नवम्बर को पथरिया एवं पवई विधानसभा जिला दमोह एवं पन्ना (मध्य प्रदेश) में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
17 नवम्बर को अखिलेश यादव वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सूबेदार सिंह यादव के समर्थन में वैकुंठधाम जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) में 12ः45 बजे जनसभा करेंगे।
18 नवम्बर को अखिलेश यादव 01ः10 बजे बतियागढ़ लावली पार्क स्टेडियम का मैदान, तहसील बतियागढ़ जिला दमोह में विधानसभा पथरिया से प्रत्याशी अनुराग वर्धन सिंह के पक्ष में और विधानसभा पवई से प्रत्याशी कुंवर भुवन विक्रम सिंह के लिए 02ः30 बजे अपराह्न बिसानी कस्बा का मैदान नियर हायर सेकेंड्री स्कूल, पवई जिला पन्ना में चुनावी सभा करेंगे।