Meerut News: सीएम योगी बोले, अच्छे लोगों को चुनेंगे तो अच्छे ही परिणाम आएंगे

Meerut: सीएम योगी ने आज यहां भामाशाह पार्क में नगरीय निकाय प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्‍बोध‍ित करते हुए कहा कि बाबा औधड़नाथ की कृपा के साथ मेरठ जनपद ने एक नई पहचान बनाई है

Report :  Sushil Kumar
Update: 2022-11-30 11:42 GMT

CM Yogi In Meerut (Social Media)

Meerut: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज यहां भामाशाह पार्क में नगरीय निकाय प्रबुद्धजन सम्मेलन को सम्‍बोध‍ित करते हुए कहा कि बाबा औधड़नाथ की कृपा के साथ मेरठ जनपद ने एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि आज से पांच हजार साल पहले मेरठ के हस्तिनापुर में ही भारत का इतिहास रचा गया था। उन्होने कहा कि मेरठ क्रांति की धरा है, बलिदान की भूमि है, जिससे हर कोई परिचित है।

अच्छे लोगों का चुनेंगे तो अच्छे ही परिणाम आएंगे: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छे लोगों का चुनेंगे तो अच्छे ही परिणाम आएंगे। उन्हेंने कहा कि मेरठस्पोर्ट सिटी के रुप में दुनिया में छाया हुआ है। मेरठ की इन्ही विशेषताओं को देखते हुए डबल इंजन की सरकार मेरठ और वेस्ट यूपी के विकास के लिए नरन्तर कार्य कर रही है। आज दुनिया की तमाम आधुनिकतम सुविधाएं मेरठ और आसपास के लोंगो को प्राप्त है। मेरठ से दिल्ली की दूरी 45 मिनच रह गई है। हमारे प्रयास है कि इसी तरह जल्दी ही मेरठ से बागपत,बुलन्दशहर के साथ ही मेरठ से लखनऊ की दूरी गंगा एक्सप्रेस वे से साढ़े चार घंटे की रह जाए। देश की पहली रैपिड रेल मेरठ-दिल्ली भी शुरु होन् वाली है जिसकी मैं मेरठ की जदनता को एडवांस में बधाई देता हूं।

''बीजेपी की सरकार नगर निगम में होती तो मेरठ की सूरत काफी बदल गई होती''

सीएम योगी ने आगे कहा कि अगर पिछले निकाय चुनाव में बीजेपी की सरकार नगर निगम में होती तो मेरठ की सूरत काफी बदल गई होती। सरकार योजना में पैसा दे सकती है। लेकिन, इस योजना से पैसे को जनता तक पहुंचाने का काम भी जरूरी होता है। उन्होने कहा कि जिस तरह अभी तक डबल इंजन की सरकार का साथ दिया है उसी तरह निकाय चुनाव में भी इसी प्रकार सरकार का साथ देना है। कोरोना काल में जनता को फ्री में भोजन, उपचार और वैक्सीन मिली। सरकार योजना में पैसा दे सकती है। लेकिन, इस योजना से पैसे को जनता तक पहुंचाने का काम भी जरूरी होता है।

देश से नक्सलवाद, आतंकवाद सब खत्म हो चुका है: CM

मुख्यमंत्री योगी ने देश से आंतकवाद मिटाने का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश से नक्सलवाद, आतंकवाद सब खत्म हो चुका है।" इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी द्वारा विभिन्न विभागों की कुल 517 करोड़ के 376 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास व लोकार्पण की योजनाएं निम्न हैः-

  • 185 : शिलान्यास कार्य 328.37 करोड़
  • 191 : लोकार्पण कार्य 188.27 करोड़

लोकार्पण के लिए मुख्य बड़े विकास कार्य

  • 24.90 करोड़ खरखौदा से गढ़ हाईवे तक मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण का कार्य।
  • 12.24 करोड़ गुढा कालोनी पुल से कोठरा सायफन (मध्य गंगा कैनाल पटरी) निर्माण।
  • महमूदपुर गढी से नारंगपुर वाया गेसूपुर जुनाबी, गेसूपुर सुमाली मार्ग निर्माण।
  • आसिफाबाद रोड से सारंगपुर मार्ग का निर्माण।
  • अस्सा गढी-कृष्णा नगर बगाली कालोनी से मिर्जापुर मार्ग का निर्माण।
  • मध्य रोहटा रोड पर पटरी पर इंटरलाकिंग टाइल्स का कार्य।
  • आवास चौराहे से जेलचुंगी चैराहे तक ग्रीन बेल्ट का निर्माण कार्य।
  • करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल परियोजनाएं।
  • नगर निगम में 21 सड़क, गली आदि का निर्माण कार्य।
  • करोड़ मेरठ-पौडी रोड से ततीना वाया सांधन मार्ग।
  • राजकीय मेडिकल कालेज के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण।
Tags:    

Similar News