Kanpur News: शराब के नशे में खुद को अधिकारी बताने वाले चार युवक गिरफ्तार, पुलिस से की थी बदसलूकी
Kanpur News: पूछताछ के दौरान युवकों ने खुद को अधिकारी बताने का दावा किया और पुलिस के साथ बदसलूकी की। पुलिस ने आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया।;
Kanpur News: कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। केडीएमए रोड स्थित एक ढाबे के पास चार युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवकों ने खुद को अधिकारी बताने का दावा किया और पुलिस के साथ बदसलूकी की।पुलिस ने आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। पूछताछ के बाद चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपी शराब पीते हुए पाए गए। जब पुलिस ने उन्हें रोका और सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने से मना किया, तो उनमें से एक ने खुद को सर्कल ऑफिसर (सीओ) बताया और बहस शुरू कर दी। इसके बाद अन्य आरोपियों ने भी खुद को विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी बताया और पुलिस से दुर्व्यवहार किया। पुलिस को इन पर शक हुआ और सभी को हिरासत में ले लिया गया। थाने में हुई पूछताछ में चारों आरोपियों की पहचान अनिरुद्ध, उज्जवल, गोपाल और अनुराग के रूप में हुई। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद इन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने और दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि चारों आरोपियों ने पुलिस पर रौब डालने और खुद को अधिकारी बताने की कोशिश की। हालांकि, जांच के दौरान उनकी असलियत सामने आ गई। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें मौके पर ही हिरासत में ले लिया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।