Lucknow News: लविवि के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन: जूडो और भारोत्तोलन टीम ने बनाई ऑल इंडिया प्रतियोगिता में स्थान
Lucknow News: विश्वविद्यालय की जूडो टीम ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें सुशांत राय ने 100 किलो ग्राम पुरुष वर्ग में पांचवीं रैंक और खुशी कश्यप ने 78 किलो ग्राम महिला वर्ग में सातवीं रैंक हासिल की।;
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय की जूडो और भारोत्तोलन टीम ने हाल ही में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय की जूडो टीम ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें सुशांत राय ने 100 किलो ग्राम पुरुष वर्ग में पांचवीं रैंक और खुशी कश्यप ने 78 किलो ग्राम महिला वर्ग में सातवीं रैंक हासिल की। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ी ऑल इंडिया जूडो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गए हैं।
यह प्रतियोगिता 15 से 18 जनवरी तक गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में होगी। साथ ही लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित नॉर्थ जोन भारोत्तोलन प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अंकित वर्मा ने 55 किलो ग्राम भार में अपनी जगह ऑल इंडिया भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बनाई है। जो 15 से 18 जनवरी तक आयोजित होगी। क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रोफेसर अजय कुमार आर्य ने कहा कि ये उपलब्धियां कुलपति प्रोफेसर आलोक राय की प्रेरणा से संभव हुई हैं।
क्रीड़ा परिषद के जूडो क्लब के अध्यक्ष डॉ एसए अल्वी और भारोत्तोलन क्लब की अध्यक्ष डॉ अलका कुमारी के मार्गदर्शन में इन टीमों का चयन किया गया। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आगामी खेलों के लिए शुभकामनाएं दीं।