CM Yogi in Siddharthnagar: सीएम योगी ने जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का किया शुभारंभ
CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री के पद पर दूसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद सीएम योगी आज सिद्धार्थनगर के दौरे पर गए। इस दौरान उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया।;
CM Yogi in Siddharthnagar: दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार जनपद सिद्धार्थनगर पंहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया। दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद वे सबसे पहले सिद्धार्थनगर में आएं। इस कारण जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह दिखा।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता अगर स्वस्थ रहेगी, तभी प्रदेश आगे बढ़ेगा। कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का काम है। सरकार इसमें पीछे नहीं है। सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है। विपक्ष के लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।
सिद्धार्थनगर में सीएम योगी ने कहा
आगे उन्होंने कहा कि जनपद में कई बार आने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा,''जब पिछली बार मुझे प्रधानमंत्री जी ने और पार्टी ने प्रदेश की जनता की सेवा मुख्यमंत्री के रूप में करने का अवसर दिया था तो उस समय मुझे विभिन्न प्रकार के अभियानों के साथ आपके साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ था। आज जब मुझे विशेष संचारी रोग नियंत्रण के इस अभियान को प्रारंभ करने के लिए किसी एक जनपद को चुनना पड़ा तो उसके लिए भी सिद्धार्थनगर जनपद का चयन हुआ।''
योगी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जो प्रयास हुए हैं उसके अच्छे परिणाम आए। प्रयास को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। 30 करोड़ वैक्सीन की डोज़ उत्तर प्रदेश के नागरिकों को उपलब्ध हो चुके हैं। कहीं गंदगी ना होने दें स्वच्छता इस अभियान का हिस्सा है। 4 अप्रैल से पूरे प्रदेश में स्कूल चलो अभियान चालू होगा। जिस से कोई बच्चे स्कूल जाने से वंचित ना रह पाए।
सीएम के अलावा कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग
इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधायक श्याम धनी राही, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष गोविंद माधव मौजूद थे।