मुजफ्फरनगर: CM योगी ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बोले- पूरी तैयारी से कोरोना की दूसरी लहर का सामना हुआ

कोविड सेंटर का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-05-17 11:44 IST

मुजफ्फरनगर दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: सोशल मीडिया)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला में आज राज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड सेंटर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद कोविड सेंटर का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री विधायक भी मौजूद थे। इनके साथ ही केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान भी मौजूद हैं।

प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि कोरोना मरीजों को आक्सीजन की कोई कमी ना हो इसलिए जिले में छह आक्सीजन प्लांट लगाने का काम किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का यूपी ने पूरी तैयारी से सामना किया। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में लगी हुई है।



Tags:    

Similar News