Auraiya News: अतिक्रमण के खिलाफ लोक निर्माण विभाग ने चलाया अभियान, बुलडोजर से की कार्रवाई

Auraiya News: औरैया में अवैध अतिक्रमण के मामले को लोक निर्माण विभाग ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया। अवैध विभाग के द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाने का काम किया गया।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-02-12 18:48 IST

PWD took action to remove illegal encroachment with bulldozers (Photo: Social Media)

Auraiya News: औरैया में अवैध अतिक्रमण के मामले को लोक निर्माण विभाग ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया। अवैध विभाग के द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाने का काम किया गया।

अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर अभियान

औरैया जिले में कई ऐसे इलाके हैं जहां लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ है और उसके वजह से लोगों को जाम की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार प्रशासन के द्वारा अपील की जाती रही है लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमणकर्ता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। जिसको लेकर सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में मुख्य बाजार की सड़क पर लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ था जिसके वजह से लोग परेशान हो रहे थे। वही लोक निर्माण विभाग की टीम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची जहां पर बुलडोजर के जरिए अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम किया गया।

लोगों को दी गई चेतावनी

लोक निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया है कि सड़क के दोनों साइड पर लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया। जिसको लेकर लोगों से अपील की गई थी कि वह अपना अतिक्रमण हटा ले कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटा लिया लेकिन कुछ लोगों ने नहीं हटाया था उसको लेकर यह कार्रवाई की गई है। लोगों को चेतावनी दी गई है की मुख्य सड़क से दोनों साइड 50-50 फीट पर जिन लोगों ने कब्जे किए हैं वह अपने कब्जे को स्वयं खाली कर लें। लोगों को दो दिन का समय दिया गया है और कहा गया है कि 2 दिन के बाद फिर से बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। प्रशासन के द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप बच गया।

Tags:    

Similar News