गुरू पूर्णिमा पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री योगी
सद्गुरू पूजन का पर्व ‘गुरू पूर्णिमा’का कार्यक्रम गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर में परम्परागत रूप से मनाया जाता है। इस वर्ष गुरू पूर्णिमा पर्व 16 जुलाई, 2019 दिन मंगलवार को आयोजित है। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ महाराज, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश उपस्थित रहेंगे।
गोरखपुर: सद्गुरू पूजन का पर्व ‘गुरू पूर्णिमा’का कार्यक्रम गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर में परम्परागत रूप से मनाया जाता है। इस वर्ष गुरू पूर्णिमा पर्व 16 जुलाई, 2019 दिन मंगलवार को आयोजित है। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ महाराज, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश उपस्थित रहेंगे।
ये भी देखें:संन्यास लेने के बाद मोदी की कैप्टेंसी में खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी!
ये जानकारी गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने दी। उन्होंने बताया कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गोरक्षपीठ, गोरखनाथ मन्दिर में प्रातः 5.00 बजे से 6.00 बजे तक महायोगी गुरू गोरखनाथ जी के पूजन तदुपरान्त मन्दिर परिसर में स्थित सभी देव विग्रहों तथा समाधि स्थलों में विशेष पूजन तथा प्रातः 6.30 बजे से 7.00 बजे तक सामुहिक आरती होगा। तत्पश्चात् पूर्वाह्न 10.00 बजे से 12.00 बजे तक श्रीगोरखनाथ मन्दिर स्थ्ति महन्त दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में गुरु पूर्णिमा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस अवसर पर गोरक्ष पीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ का आशीर्वचन भी प्राप्त होगा। भजन के उपरान्त गुरू पूर्णिमा का भण्डारा (सहभोज) का आयोजन अपराह्न 1.00 बजे से किया जाएगा।
ये भी देखें:यूपी के इस जेल में कैदियों ने की ऐसी हरकत, वीडियो हुआ वायरल
प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने सभी भक्तों से अपील किया कि गुरू पूर्णिमा उत्सव में उपस्थ्ति हो कर गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करें।