UP: चार बच्चों के गर्दन कटे शव मिलने से शहर में पड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
राजापुर थाना क्षेत्र में दो बोरों में चार बच्चों की गर्दन कटे शव मिलने से पड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी इन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।;
चित्रकूट: राजापुर थाना क्षेत्र में दो बोरों में चार बच्चों की गर्दन कटे शव मिलने से पड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी इन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें...जब बच्चे ने मांगी अपनी 3 महीने की सैलरी, बेरहम मालिक ने किया कुछ ऐसा
क्या है मामला?
-मामला चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र का है।
-जहां मगंलवार को पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से बच्चों के चार शव बरामद किए हैं।
-पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मुताबिक, मंगलवार को अमवां गांव के स्कूल से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक बोरे में दो बच्चों के शव बरामद हुए थे।
यह भी पढ़ें...छोटी को नहीं मिला इंसाफ तो बड़ी बहन ने मांगा तलाक, महज 5 रुपए ने बिगाड़ी ज़िंदगी
-स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे से पांच साल के लड़के और छह साल की लड़की का शव बरामद किया।
-जिनकी गला रेतकर हत्या की गई थी।
-दूसरी तरफ सिकरी गांव के कछुआ नाले के पास मंगलवार को ही एक बोरे से दो बच्चियों के शव बरामद किए गए।
-मृतक बच्चों की उम्र 10 और 11 साल है।
यह भी पढ़ें...दो साल के मासूम पर 35 साल की महिला से छेड़छाड़ और लूटपाट करने का केस दर्ज
-इन दोनों लड़कियों के गले भी धारदार हथियार से काटे गए हैं।
-पुलिस को अंदेशा है कि चारों बच्चे एक ही परिवार के थे।
-पुलिस उनकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।