VIDEO:दीवाली से पहले जली चीन में बने सामानों की होली, युवाओं ने निकाला स्वदेशी मार्च

चीन भारत में हर अरबों रुपए का सामान सप्लाई कर रहा है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचा रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए आगरा के एत्मादउद्दौला क्षेत्र में युवकों ने जुलूस निकाला। इस पैदल मार्च में विक्रेताओ और ग्राहकों से चीन के माल से अलग रहने की अपील की गई।

Update: 2016-10-08 09:20 GMT

आगरा: दीपावली के मौके पर भारतीय बाजार चीन के बने बिजली और सजावटी सामानों से पट गए हैं। स्वदेशी से जुड़े संगठन और आम लोग इसके विरोध में जागरूकता आंदोलन चला रहे हैं। आगरा में युवाओं ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रहार करने और पाकिस्तान का समर्थन करने वाले चीन के सामानों की होली जलाई।

स्वदेशी जुलूस

-दीवाली आते ही आगरा में भी बाजार चाइना के सामानों से लद गए हैं।

-चीन भारत में हर अरबों रुपए का सामान सप्लाई कर रहा है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचा रही है।

-भारत में चीनी सामान के बढ़ते क्रेज के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगरा के एत्मादउद्दौला क्षेत्र में युवकों ने जुलूस निकाला।

-तिरंगे के साथ हुए इस पैदल मार्च में विक्रेताओ से चाइना की वस्तुएं न बेचने और ग्राहकों से उसे न खरीदने की अपील की गई।

'मेड इन चाइना' की होली

-जुलूस में चल रहे युवाओं के हाथों में चीनी वस्तुओं के विरोध में नारे लिखे हुए थे।

-विरोध प्रदर्शन में युवकों ने चीन और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

-युवाओं ने कहा कि एक तरफ चाइना भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहा है, तो दूसरी तरफ वह पाकिस्तान जैसे आतंकी देश को समर्थन देता है।

-युवाओं ने दीवाली से पहले चाइना के सामान की होली भी जलाई।

-इस मौके पर लोगों ने चीन में बने सामानों के बहिष्कार का संकल्प भी लिया।

आगे स्लाइड्स में देखिए वीडियो और कुछ अन्य फोटोज...

Full View

Tags:    

Similar News