Chitrakoot News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एडीजी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

Chitrakoot News: एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पाबंद किया जाए।

Update: 2024-03-21 12:36 GMT

Chitrakoot News (Pic:Newstrack)

Chitrakoot News: एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने शाम मुख्यालय के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में डीआईजी चित्रकूटधाम रेंज अजय सिंह व एसपी अरुण सिंह की मौजूदगी में मातहतों के साथ बैठक कर हर खास बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होनें कहा कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पाबंद किया जाए।

इनके खिलाफ चलाए अभियान

उन्होंने सम्मन, वारंट तामीला, क्रिटिकल व वल्नरेबुल मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री, अवैध मद्य निष्कर्षण के खिलाफ अभियान चलाया जाए। लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने के लिए गंभीरता से कार्य करें। केन्द्रीय बलों के साथ एरिया डोमिनेशन कर लोगो को निर्भीक, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। बाहर से आने वाले अर्धसैनिक बल, पीएसी कंपनियों, नागरिक पुलिस एवं होमगार्ड जवानों के लिए सुव्यवस्थित आवासीय व्यवस्थापन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद

उन्होनें कहा कि चुनाव के दौरान जिन गांवों व बूथों पर पूर्व में किसी तरह के विवाद जैसी स्थितियां हुई हों, वहां पर विशेष निगरानी की जाए। बैठक में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ सिटी राज कमल, सीओ मऊ जयकरन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण के अलावा समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

चुनाव में गड़बडी करने वालों को चिन्हित कर किया जाए पाबंद

एसपी अरूण सिंह की अगुवाई में पुलिस कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव व होली त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सीओ व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी हुई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें। होली के त्योहार से पहले 80 फीसदी तक थानो में शस्त्र लाइसेंस जमा कराएं। थानो में पीस कमेटी की बैठक कराकर लोगों से शांति पूर्वक होली पर्व व चुनाव संपन्न कराने की अपील करें। केन्द्रीय फोर्स के साथ एरिया डोमनेशन कर लोगो को निर्भीक व स्वतंत्र मतदान के लिए प्रेरित करें। 

Tags:    

Similar News