Chitrakoot: प्रभु राम की चरण पादुका यात्रा से पहले एडीजी ने रुट का लिया जायजा, संतों से ली जानकारी
Chitrakoot News: एडीजी ने निरीक्षण के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि यात्रा को लेकर सुरछा में कमी नही होनी चाहिए। जिस रुट से यात्रा जाएगी, उस मार्ग में अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाए।;
Chitrakoot News: एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने डीआईजी बांदा अजय सिंह व एसपी अरुण सिंह के साथ धर्मनगरी चित्रकूट से निकलने वाली चरण पादुका यात्रा के रुट का जायजा लिया। यह यात्रा आगामी 15 जनवरी को भरतकूप से रवाना होनी है। चित्रकूट में एक रात विश्राम के बाद यात्रा मुख्यालय कर्वी व राजापुर होते हुए कौशांबी के रास्ते अयोध्या जाएगी। एडीजी ने निरीक्षण के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि यात्रा को लेकर सुरछा में कमी नही होनी चाहिए। जिस रुट से यात्रा जाएगी, उस मार्ग में अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाए।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश
एडीजी ने भरतकूप, निर्मोही अखाड़ा, रामघाट, कामदनाथ, रामायण मेला परिसर व गोस्वामी तुलसीदास की नगरी राजापुर में पहुंचकर जायजा लिया। कहा कि मार्ग में जाम न लगे, इसके लिए संपर्क मार्गो में बैरियर लगवाया जाए। स्वागत स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए। प्रमुख मार्गो में अतिक्रमण न हो, इसके लिए राजस्व टीम के साथ अभियान चलाकर तत्काल हटवाएं। कहा कि यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। इस दौरान एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अजीत पांडेय, थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिंद, पीआरओ प्रदीप पाल, प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
मंदिरो को सुसज्जित करने की चल रही तैयारी
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान में 22 जनवरी को जिले के सभी मंदिरों को सुसज्जित कर भजन कीर्तन, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ आदि की योजना बनाई गई। वहीं शहर के प्रमुख चौराहों में एलईडी लगाकर श्रीराम के कट आउट लगाकर भगवा झंडा लगाने की योजना बनाई गई। इस मौके पर राजेंद्र त्रिवेदी, ऋषभ, नीरज केसरवानी, अंकित पटेल, सौरभ साहू आदि मौजूद रहे। इधर श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रण व पूजित अक्षत वितरण नगर पालिका सदस्य शुभम केशरवानी की अगुवाई में पेट्रोल पंप तिराहा कर्वी से पिपरावल पुल तक घर-घर देकर श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रण दिया। इस दौरान रवि गुप्ता, आशीष गुप्ता, लवलेश विराग, सतीश पांडेय, श्रेयस, गोलू गर्ग, अवनीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
13 किलो सोने-चांदी से बनी श्रीराम चरण पादुका के हो रहे दर्शन
चित्रकूट। भगवान कामदनाथ की कृपा व इस्कान के संस्थापक आचार्य जगद्गुरु स्वामी श्रील प्रभुपाद के आशीर्वाद से 11 से 15 जनवरी तक इस्कान मंदिर चित्रकूट में श्रीराम चरण पादुका के दर्शन हो रहा है। यह चरण पादुका पूरे देश के सभी तीर्थों में सभी संतो से पूजित होते हुए राम मंदिर अयोध्या में स्थापित होंगी। इस्कान के चित्रकूट अध्यक्ष अनंत बलदेव अरविंद ने श्रीराम चरण पादुका का पूजन करते हुए इच्छुक सभी भक्त चरण पादुका दर्शन के लिए आ सकते हैं। शुक्रवार की सुबह चरण पादुका को लेकर कामदनाथ स्वामी की परिक्रमा की गई। इस दौरान गया द्विवेदी, गुरु प्रकाश शुक्ला, जितेंद्र, अंकुर, दीपांशु आदि शामिल रहे।