Chitrakoot News: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी व कर्वी कोतवाली पुलिस ने 53 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को पकड़ा
Chitrakoot News: तीनो आरोपितों पर थाना कोतवाली कर्वी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं बरामद दोनो कारों को सीज किया गया है।
Chitrakoot News: एसपी अरूण सिंह ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थानाध्यक्ष एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी चन्दन पांडेय को मुखबिर से अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों के गांजे की तस्करी करने की सूचना मिली। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह को दी।
इसके बाद नारकोटिक्स टास्क फोर्स व थाना कोतवाली कर्वी की पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से रात तीन बजे खोह अंडर ब्रिज के पास झाड़ियों से आरोपित इस्माइल खां निवासी गोल चौक के पास कबीर नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ, विष्णु साहू निवासी ग्राम राजामुंडा थाना एम रामपुर जिला काला हांडी उडीसा व विजय गुप्ता निवासी जगदीशगंज थाना कोतवाली कर्वी को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से दो कारें बरामद की गई। जिसमें 52 किलो 840 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपितों की जामा तलाशी से उनके कब्जे से दो तमंचे 32 बोर, तीन मोबाइल, 10680 रुपये बरामद हुए। कड़ाई से पूंछतांछ करने पर आरोपित इस्माइल खां व विष्णु साहू ने बताया कि वह दोनो उडीसा से कम दाम में गांजा खरीद कर मांग के अनुसार उप्र व बिहार में सप्लाई करते हैं।
अधिकारियों की जानकारी के अनुसार दोनों उड़ीसा से लाया हुआ गांजा विजय गुप्ता को देने आए थे। बताया कि गांजा लेकर उडीसा से आए है। खोह के पास अपनी गाडी से गांजा उतारकर विजय गुप्ता की कार में रख रहे थे। अभी महज कार में अभी एक बोरी गांजा ही रख पाए है। तीनो आरोपितों पर थाना कोतवाली कर्वी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं बरामद दोनो कारों को सीज किया गया है।