Chitrakoot Accident: ट्रक और बोलेरो की टक्कर से छह की मौत, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
Chitrakoot Accident: चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे छह लोगों की मौत हो गई।;
Chitrakoot Accident: चित्रकूट में बड़ा हादसा हो गया है। जहाँ झांसी-मीरजापुर हाईवे 35 पर प्रयागराज से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सुबह साढ़े पांच बजे के करीब बताई जा रही है। हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बोलेरो में 11 लोग सवार थे। जिसमें छह की मौत होने की खबर है। पांच घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। जिनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बोलेरो मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के बताए जा रहे है। यह सभी प्रयागराज से लौट रहे थे। चालक को अचानक झपकी आने से हादसा हुआ है।
हादसे के बाद टीम घटनास्थल पहुंची
हादसे की सूचना पाकर , डीएम शिवशरणप्पा जीएन एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी राजकमल, सीओ मऊ फहीम अहमद, थाना प्रभारी रैपुरा श्याम प्रताप पटेल मौके पर पहुंचे। सभी बोलेरो सवार एमपी के जनपद छतरपुर के निवासी है। बताते हैं कि छतरपुर जिले के कस्बा व थाना गुलगंज निवासी 49 वर्षीय जमुना अहिरवार के परिवार में किसी की मौत हो गई थी। जिससे वह अपने परिवार व कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ बोलेरो से गुरुवार को अस्थियां बिसर्जित करने के लिए प्रयागराज गए थे। बोलेरो में जमुना के अलावा उसकी पत्नी 45 वर्षीया फूला, बेटे 11 वर्षीय आकाश, 25 वर्षीय राजा, 15 वर्षीय राज के अलावा 65 वर्षीय नन्हे, 45 वर्षीय हरिराम, 45 वर्षीय मोहन, 45 वर्षीय रामू के अलावा मंगना, रामस्वरुप यादव व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति समेत 11 लोग सवार थे।
बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत
शुक्रवार को रात करीब दो बजे यह सभी प्रयागराज से वापस अपने गांव लौट रहे थे। रैपुरा थाने से चंद कदमों की दूरी पर तेज रफ्तार बोलेरो कर्वी की तरफ से आए ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद बोलेरो सवार अंदर ही फंसे रहे। कुछ ही देर में जानकारी मिली तो रैपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में सभी को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल व सीएचसी रामनगर भेजा गया। सूचना मिलते ही सीओ मऊ मौके पर पहुंच गए। जबकि एसपी अरुण सिंह, सीओ सिटी राजकमल जिला अस्पताल पहुंच गए। एसपी ने बताया कि बोलेरो में 11 लोग सवार थे। जिसमें छह लोगों की मौत हुई है। पांच घायलों को सीएचसी रामनगर ले जाया गया। जिनको हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।यह सभी अस्थियां बिसर्जित कर प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। चालक को अचानक झपकी आने से हादसा हुआ है। घायलों का बेहतर इलाज कराने का इंतजाम किया जा रहा। एसी ने सीएचसी रामनगर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।