Chitrakoot News: प्रयागराज के शंकरगढ़ से अगवा किशोर की बेरहमी से हत्या, अरवारी जंगल में शव बरामद

Chitrakoot News: घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। प्रयागराज व चित्रकूट की पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

Update:2023-09-24 11:45 IST

Chitrakoot News (Photo: Social Media)

Chitrakoot News: प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ कस्बे से किशोर को अगवा कर बदमाशों ने अरवारी जंगल में पत्थरों से बुरी तरह कूचकर मार डाला। इसके बाद शव को जंगल में फेंक कर हत्यारे मौके से भाग निकले। चरवाहों की सूचना पर रविवार को सुबह बरगढ़ पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। प्रयागराज व चित्रकूट की पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

अज्ञात व्यक्तियों ने मांगी थी फिरौती

प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ सदर बाजार निवासी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की का 14 वर्षीय बेटा शुभ केसरवानी शनिवार की शाम करीब चार बजे घर से निकला था। इसके बाद फिर घर लौटकर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बताते है कि रात करीब साढ़े आठ बजे किसी अज्ञात व्यक्तियों पुष्पराज को फोन कर अपहरण की बात कहकर फिरौती मांगी। कहा कि उसका बेटा शुभ उनके कब्जे में है। पंद्रह लाख रुपये लेकर डभौरा के जंगल में आने की बात कही। धमकाया कि पुलिस को बताया तो बेटे को गोली मार देंगे। सूत्रों की माने तो पिता ने गुपचुप तरीके से बेटे को छुड़ाने का प्रयास भी शुरू कर दिया था। लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। जिससे पुलिस सक्रिय हो गई। शंकरगढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने जिले की सीमा होने के नाते बरगढ़ थाना के अलावा एमपी के डभौरा थाना पुलिस से भी संपर्क किया।

रातभर तलाशती रही पुलिस

बताते हैं कि बदमाशों की लोकेशन आसपास के जंगलों में मिल रही थी। फलस्वरूप परिजन और पुलिस टीम बदमाशों तक पहुंचने के लिए रात भर लगे रहे। रविवार को सुबह फरवरी जंगल में पहुंचे कुछ चरवाहों ने खून से लथपथ किशोर का शव पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में थाना प्रभारी बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शंकरगढ़ पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या किशोर की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। हत्यारो की तलाश के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News