Chitrakoot News: मनमानी मीटर रीडिंग पहुंचने की मिली शिकायतें, सुधार की दी गई हिदायत

Chitrakoot News: मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खंड चित्रकूटधाम मंडल बांदा आरएस माथुर ने मंगलवार को जिले का भ्रमण कर बिजली संबंधी समस्याओं की जानकारी ली।

Update: 2024-01-02 12:05 GMT

चित्रकूट में मनमानी मीटर रीडिंग मिलने पर सुधार की दी गयी हिदायत (न्यूजट्रैक) 

Chitrakoot News: मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खंड चित्रकूटधाम मंडल बांदा आरएस माथुर ने मंगलवार को जिले का भ्रमण कर बिजली संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता कार्यालय में मातहतों के साथ बैठक कर योजनाओं की प्रगति में सुधार के निर्देश दिए। सर्वाधिक उपभोक्ताओं को मनमानी मीटर रीडिंग भेजने की शिकायतें रही। जिस पर सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा ओटीएस का समय बढ़ने के बाद लक्ष्य के अनुरुप प्रगति लाने पर जोर दिया गया।

मुख्य अभियंता ने ओटीएस की समीक्षा करते हुए कहा कि इसका समय 16 जनवरी तक बढ़ाया गया है। फलस्वरूप अब सभी लोग अधिक से अधिक राजस्व वसूली कर लक्ष्य को पूरा करें। उपभोक्ताओं की ज्यादातर शिकायतें गलत रीडिंग भेजना, मीटर तेज चलना व खराब होना मिली है। मीटर खराब होने की वजह से आईडीएफ के बिल मिलने की भी शिकायतें उपभोक्ताओं ने किया है।

जिनके लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण व मीटर दोनों ही जिम्मेदार है। जिन लोगों के यहां मीटर खराब है, उनको तत्काल बदला जाए और जिनके यहां अभी तक मीटर नहीं लगे है, वहां पर लगवाया जाए। जहां पर मीटर तेज चलने की शिकायतें है, वहां चेकिंग मीटर लगाकर चेक किया जाए। खराब होने पर मीटर बदलें, अगर मीटर सही है तो उसी आधार पर बिल बनाकर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाए। विभिन्न योजनाओं से विद्युत लाइनों के विस्तारीकरण व तार बदलने के मामले में ठेकेदार लापरवाही बरत रहे है। इसकी सही मानीटरिंग कराई जाए। कोई भी काम अधूरा नहीं रहना चाहिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण कर्वी दीपक कुमार, राजापुर मुकेश कुमार, अधिशाषी अभियंता मीटर रामचंद्र पटेल के अलावा एई और जेई मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News