Chitrakoot News: भुखमरी की कगार पर पहुंचे दैनिक वेतनभोगी वनकर्मी, अनशन में बैठे, DM को सौंपा ज्ञापन

Chitrakoot News: न्यूनतम मानदेय पर काम कर रहे दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारियों को पिछले आठ माह से पैसा नहीं मिला है। कई त्योहार निकलने के बाद अब दीपावली भी उनकी फीकी नजर आ रही है।;

Update:2023-11-09 15:38 IST

दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारियों ने दिया अनशन (न्यूजट्रैक)

Chitrakoot News: न्यूनतम मानदेय पर काम कर रहे दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारियों को पिछले आठ माह से पैसा नहीं मिला है। कई त्योहार निकलने के बाद अब दीपावली भी उनकी फीकी नजर आ रही है। भुखमरी की कगार पर पहुंचे वनकर्मियों ने डीएफओ कार्यालय के बाहर अनशन शुरु कर दिया है। इसके अलावा कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने सदर रेंजर पर दलालों के जरिए वाचरों के फर्जी बिल बनाकर पैसा निकालने का आरोप लगाया है।

लामबंद वनकर्मी बुधवार से उपनिदेशक रानीपुर टाईगर रिजर्व कार्यालय के बाहर अनशन में बैठे हुए है। न्यूनतम वेतन दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्रवण पटेल की अगुवाई में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि वह लोग जंगलों एवं रोपावलियों की सुरक्षा के लिए पिछले करीब ढाई दशक से काम कर रहे है। उनसे महीने पूरे काम लिया जाता है। जबकि विभाग वेतन के नाम पर 5226 रुपये ही देता है। इतने कम वेतन से परिवार चलाना मुश्किल है। फिर भी वह लोग लगातार काम कर रहे है।

पिछले मार्च माह से अभी तक उन लोगों का मानदेय नहीं मिला है। अधिकारियों से जब वेतन मांगा तो जवाब दिया कि सभी के बिल बने रखे है, लेकिन बजट न होने की वजह से भुगतान नहीं हो पा रहा है। बजट आएगा, तभी भुगतान कर पाएंगे। इधर दीपावली का त्योहार आ गया है। पहले भी कई त्योहार निकल गए है, लेकिन उनको पैसा नहीं मिला है।

आरोप लगाया कि कर्वी सदर रेंजर ने दलालों के माध्यम से वाचरों के फर्जी बिल बनाकर पैसा निकाल लिए है। इस दौरान संघ के जिला मंत्री अयोध्या प्रसाद यादव, माता प्रसाद, रामपाल, बुत्ता, बब्बू यादव, राजनारायण, लवकुश, उदयभान, बृजराज, केदार, रेवती, देवीशरन, भैयालाल, हरी, अभिषेक, रज्जन, बुद्दा, शिव प्रसाद, रविकरण, रामसिया, कैलाश सिंह, रामेश्वर, राजन, जयवीर, मिथलेश, शिवमंगल, विश्वनाथ, शिव कुमार, राममन, गुलाब, दिनकर लाल, देशराज आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News