Chitrakoot News: शिक्षामित्रों को दोबारा सहायक अध्यापक बनाए जाने की मांग, खंड शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Chitrakoot News: ज्ञापन में कहा कि अध्यादेश के जरिए शिक्षामित्रों को पुन: सहायक अध्यापक पद पर पदस्थापित किया जाए।
Chitrakoot News: आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अनूप मिश्रा की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षाधिकारी को सौंपा गया। अवगत कराया कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद में संचालित प्राथमिक विद्यालयो में एक लाख 48 हजार शिक्षामित्र 23 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय बाद शिक्षामित्रों के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।
ज्ञापन में किए गए ये मांग
ज्ञापन में कहा कि अध्यादेश के जरिए शिक्षामित्रों को पुन: सहायक अध्यापक पद पर पदस्थापित किया जाए। प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य का 12 माह का समान वेतन व समान सुविधाएं दी जाएं। महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के विद्यालयों में स्थानांतरण का अवसर मिले। जिले में शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय व निकटतम विद्यालय में वापस होने का अवसर देकर मृतक शिक्षामित्र के परिवार को यथोचित नौकरी व आर्थिक सहायता मिले। चिकित्सीय, अवकाश, कैशलेस चिकित्सा की सुविधा, आयुष्मान कार्ड, महिला शिक्षामित्र को सीसीएल की सुविधा के साथ अध्यापिकाओं के समान अवकाश की सुविधा, आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 दिए जाएं। सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष कर बुढ़ापे की गुजारे हेतु पेंशन भत्ता मिले। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अखिलेश पांडेय, हरीशंकर त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, सुनील कुशवाहा, आनंद प्रकाश, आराधना सिंह आदि मौजूद रहे।