Chitrakoot News: डीएम व एसपी ने अमावस्या मेला को लेकर की बैठक, ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को दिए निर्देश

Chitrakoot News: एसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी श्रद्धालुओं से नम्रतापूर्वक मधुर व्यवहार करें तथा ड्यूटी के दौरान कोई भी समस्या होती है तो अपने लाइजनिंग अफसर को अवगत कराते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।

Update: 2023-11-10 13:05 GMT

Chitrakoot News (Pic:Newstrack)

Chitrakoot News: धर्मनगरी चित्रकूट में अमावस्या व दीपावली में होने वाले पांच दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं का आवगमन शुरू हो गया हैं। जिसकी चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृंदा शुक्ला ने एडीएम वंदिता श्रीवास्तव और एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। मेले में लगे कर्मचारियों को बिन्दुवार जानकारी दी गई।  दीपावली मेले के पहले दिन रामायण मेला परिसर में डीएम, एसपी की मौजूदगी में पुलिस व प्रसाशनिक दोनों नोडल अधिकारियों ने मेले की जानकारी दी। उन्होनें कहा कि बाह्य जनपदों से आये पुलिस बल व जिले के पुलिस बल को दीपावली अमावस्या मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होनें कहा कि सभी अपने-अपने ड्यूटी पॉइन्ट पर समय से पहुंचेगें तथा सतर्क रहकर ड्यूटी चार्ट के मुताबिक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ड्यूटी के दौरान सभी श्रद्धालुओं से नम्रतापूर्वक मधुर व्यवहार करें तथा ड्यूटी के दौरान कोई भी समस्या होती है तो अपने लाइजनिंग अफसर को अवगत कराते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।


मेले में तैनात होंगे इतने पुलिस बल

जिले के पुलिस बल के अलावा बाहर से मेला में ड्यूटी के लिए आये एक एएसपी, सात सीओ,11 निरीक्षक, 165 उपनिरीक्षक, 06 महिला उपनिरीक्षक, 540 पुलिस जवान, 32 महिला आरक्षी, 07 उपनिरीक्षक यातायात, 34 यातायात नव निरीक्षक एलआईयू, 25 जवान एलआईयू, तीन कम्पनी पीएसी, दो प्लाटून फ्लड पीएसी तथा जिले के चार सीओ, 27 निरीक्षक, 50 उपनिरीक्षक, दो महिला निरीक्षक, 170 जवान, 55 महिला आरक्षी,एक निरीक्षक यातायात,चार उपनिरीक्षक यातायात, 30 जवान यातायात, दो उपनिरीक्षक एलआईयू,छः जवान एलआईयू व दो डॉग स्क्वायड टीम की डियूटी लगायी गयी है। इस मौके पर एसडीएम संदीप यादव, सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ एलआईयू अनुज कुमार मिश्रा, सीओ मऊ जयकरन सिंह, सीओ लाइन राजकमल समस्त थाना/ चौकी प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News