Chitrakoot News: दस्तक अभियान में घर-घर टीमें मतदाताओं को करें जागरूक

Chitrakoot News: डीएम व एसपी अरुण कुमार सिंह ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए वल्नरेबिल बूथों व इटवा डुडैला में अंतर्राज्यीय बार्डर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।

Update: 2024-03-21 16:48 GMT

जनता को जागरुक करने का चला अभियान। (Pic: Newstrack)

Chitrakoot News: डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी अरुण कुमार सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक व सकुशल संपन्न कराने के लिए तहसील मानिकपुर के वल्नरेबिल बूथों व इटवा डुडैला में बनाए जा रहे अंतर्राज्यीय बार्डर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। डीएम-एसपी ने त्यागी इंटर कालेज ऐंचवारा के बूथ संख्या 270, 271, 272, प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा के बूथ संख्या 298, 299 का भ्रमण कर पेयजल, रैंम्प, फर्नीचर, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था आदि देखी।


जनता को जागरुक करने पर जोर

बूथ लेवल अफसरों से मतदाता 18 से 19 वर्ष, फार्म 6 व 7 दिव्यांग मतदाता, मृतक मतदाता, गत चुनाव में मतदान प्रतिशत आदि की जानकारी ली। उन्होंने बूथ लेवल अफसरों से कहा कि सभी घरों का भ्रमण अवश्य कर लें। घर-घर मतदाता पर्ची बांटना है। इस बार 70 प्रतिशत से मतदान कम नहीं होना चाहिए। ग्रामीणों से अपील किया कि सभी लोग निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्भीक होकर अपने मताधिकार का मतदान के दिन अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने बीडीओ मानिकपुर से कहा कि मतदाता दस्तक अभियान दौरान टीमों को घर-घर भेज कर मतदाताओं को जागरूक किया जाए।


अराजक तत्वों पर होगी कर्रवाई

निर्वाचन को किसी भी दशा में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। कोई अराजक तत्व किसी को प्रभावित करेगा तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि सभी मतदाता मतदान के दिन बढ़-चढ़कर मतदान करें। मतदान केंद्रों पर चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। किसी प्रलोभन, डर व भय से मतदान नहीं करना है। कोई समस्या आए तो तत्काल इसकी जानकारी दें। अराजक तत्वों पर कार्रवाई जाएगी। इस दौरान ऐंचवारा प्रधान सुनील शुक्ला ने डीएम-एसपी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद डीएम-एसपी ने धारकुंडी तिराहा पर लगाए बैरियर व अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट इटवा डुडैला की व्यवस्थाएं देखी। न्होंने चेकिंग में लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों से कहा कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं कर लें। कोई भी वाहन बिना चेक हुए प्रवेश नहीं होना चाहिए। इस मौके पर मानिकपुर एसडीएम पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News