Chitrakoot News: 50 फीसदी जमा हुए असलहे, तीन दिन का अल्टीमेटम
Chitrakoot News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए चित्रकूट जिले में सभी लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं। अभी तक करीब 50 फीसदी शस्त्र जमा होने पर एसपी ने लाइसेंसधारकों को तीन दिन का समय दिया है।
Chitrakoot News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए चित्रकूट जिले में सभी लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं। अभी तक करीब 50 फीसदी शस्त्र जमा होने पर एसपी ने लाइसेंसधारकों को तीन दिन का समय दिया है। कहा कि तीन दिन के भीतर सभी लोग अपने शस्त्र, लाइसेंस जमा कर दें। जिन लोगों ने शस्त्र की दुकान में जमा किया है, वह उसकी रसीद उपलब्ध कराएं।
इस समय पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ने के साथ ही लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को पहले ही सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जनपद में करीब 11 हजार शस्त्र लाइसेंस है। जिनमें राइफल, पिस्टल, एक नाली व दो नाली शामिल है। अभी तक करीब 5800 असलहे जमा हो चुके हैं। अभी तक करीब 50 फीसदी असलहे जमा होने पर एसपी अरुण सिंह ने इसका संज्ञान लिया है। कहा कि तीन दिन के भीतर सभी लाइसेंस धारक अपने शस्त्र संबंधित थाना या फिर शस्त्र की दुकान में जमा कर दें। अभी तक जिन लाइसेंस धारकों ने दुकानों में जमा किया है, वह उसकी रसीद संबंधित थानों में उपलब्ध कराएं। असलहे जमा न करने वाले लाइसेंस धारक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चित्रकूट के भरतकूप पुलिस ने 10 जुआरियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार
अपराध एसपी अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह ने टीम के साथ रामनारायण, राजू रामसजीवन,राममिलन, रज्जन, झुल्लूराम, पृथ्वी राम निवासीगण बीच का पुरवा मानपुर, शिवबिलास निवासी खोर का पुरवा, संदीप कुमार, नत्थु निवासी खरईया का पुरवा भरतकूप थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । इनके पास से 2110रुपये व जामातलाशी से 2850 रुपये मिले। सभी के खिलाफ मुकदमा लिखअभियुक्तों कार्यवाही की गई। एसओ प्रवीण सिंह ने बताया कि यहां जुआ खेलने की सूचना कई बार मिली है दबिश डाली जा रही थी लेकिन हाथ नहीं लग रहे थे जुआ के खेल में कई बार आपसी विवाद भी हुआ इसकी भी सूचना मिली है कुछ लोग भाग गए हैं उनके भी नाम की पुष्टि कर उनके खिलाफ अधिकारी की जाएगी।