Chitrakoot News: जलशक्ति मंत्री ने मंदाकिनी में गंदगी न फेकने की लोगों को दिलाई शपथ

Chitrakoot News: जलशक्ति मंत्री ने सभी लोगों को शपथ दिलाई कि वह नदी के स्रोतों को शुद्ध रखेंगे। किसी भी प्रकार की कोई गंदगी या पॉलीथीन नहीं फेंकेंगे। कहा कि मंदाकिनी नदी को साफ रखना हम लोगों का दायित्व है।

Update:2024-09-11 22:20 IST

लोगों को शपथ दिलाते जल शक्तिमंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Pic: Newstrack)

Chitrakoot News: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में बुधवार की देर शाम मंदाकिनी नदी बचाओ अभियान के तहत रामघाट में प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने साधू-संतों के साथ मौजूद लोगों को मंदाकिनी को स्वच्छ बनाने, जलस्रोतों को बचाने आदि की शपथ दिलाई। उन्होंने मंदाकिनी और राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ महाराज की आरती किया और साधू-संतों से मुलाकात की। इसके बाद जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से मिलने तुलसीपीठ भी पहुंचे।

जलशक्ति मंत्री ने सभी लोगों को शपथ दिलाई कि वह नदी के स्रोतों को शुद्ध रखेंगे। किसी भी प्रकार की कोई गंदगी या पॉलीथीन नहीं फेंकेंगे। कहा कि मंदाकिनी नदी को साफ रखना हम लोगों का दायित्व है। इसमें सभी लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए साफ-सफाई बनाए रखें। रामघाट में ही इसके पहले अतर्रा पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी एवं मां मन्दाकिनी सेवा संघ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी हुई। संयोजक डॉ. अश्विनी अवस्थी ने मां मन्दाकिनी नदी के निर्मल, अविरल, अबाध प्रवाह एवं इसके सर्वांगीण विकास व उद्धार के संबंध में सभी को अवगत कराया।


संत राम जी दास महाराज ने राज्य एवं केन्द्र सरकार के नुमाइंदों से पवित्र मंदाकिनी नदी के संरक्षण, संवर्धन एवं इसके सर्वांगीण विकास के लिए ध्यानाकर्षण कर आगे आने पर जोर दिया। उन्होंने मन्दाकिनी के धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को रामचरित मानस की चौपाई सुरसरि धार नाम मन्दाकिनी, जो सब पातक पोतक डकिनी के जरिए बताया। इस दौरान संत राम हृदय दास महाराज, दिव्य जीवन दास, विपिन विहारी महाराज, मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा, तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास, प्रो योगेन्द्र सिंह डॉ सतीश त्रिपाठी, भाजपा किसान मोर्चा के शिवशंकर सिंह, डॉ अनिल साहू, प्रवीण पांडेय, अजय शुक्ला, राजीव त्रिपाठी, आनंद पटेल, संतोष त्रिपाठी, विनय द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

30 सितंबर तक हर हालत में पूरा कराएं योजना का अवशेष कार्य

जलशक्ति मंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन रैपुरा ग्राम समूह पेयजल योजना में संचालित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता आशीष भारती ने उनको अवगत कराया गया कि इस योजना में प्रस्तावित 25 ग्रामों में जलापूर्ति प्रारंभ हो गई है। लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। जलशक्ति मंत्री ने कार्यदाई संस्था जीवीपीआर के स्टेट हेड प्रसाद सिंह बंदारू को कड़े निर्देश दिए गए कि आवश्यक मैनपॉवर व मशीनरी लगाकर प्रत्येक दशा में समस्त ग्रामों में नियमित जलापूर्ति तथा रोड रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से 30 सितंबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि अगर फर्म ने दो दिन के अंदर पर्याप्त मैनपॉवर एवं मशीनरी लगाकर कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर और स्टेट हेड के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाए। इस दौरान विधायक मानिकपुर अविनाशचंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, जलनिगम विद्युत यांत्रिक अधिशासी अभियंता सुमित कुमार, टीपीआई के डिप्टी टीम लीडर अभय नारायण दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News