Chitrakoot News: गोशालाओं का संचालन कर रहे प्रधानों का कराएं भुगतान, दिशा की बैठक में सांसद ने दिये निर्देश

Chitrakoot News: डीसी मनरेगा को निर्देश दिए की मनरेगा के कार्यों में प्रगति कराएं। डीसी एनआरएलएम से कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में स्वयं सहायता समूह के गठन का लक्ष्य दिया गया है, उसमें प्रगति कम है, इसमें प्रगति कराएं।

Update:2024-11-13 21:11 IST

Chitrakoot News

Chitrakoot News: सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल की अगुवाई व सदर विधायक अनिल प्रधान, मानिकपुर अविनाशचन्द्र द्विवेदी, जिपं अध्यक्ष अशोक जाटव, पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, डीएम शिवशरणप्पा जीएन की मौजूदगी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। सांसद ने विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि यह उनकी पहली बैठक है। सभी अधिकारी क्षेत्र के सतत विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करें।उन्होंने कहा कि जिन बिंदुओं पर समीक्षा की गई है और उसमें जो कार्य कराए जाने हैं। उसकी अगली बैठक के पहले हर दशा में सभी संबंधित अधिकारी कार्य को पूरा कर कार्रवाई प्रस्तुत करेंगे।

डीसी मनरेगा को निर्देश दिए की मनरेगा के कार्यों में प्रगति कराएं। डीसी एनआरएलएम से कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में स्वयं सहायता समूह के गठन का लक्ष्य दिया गया है, उसमें प्रगति कम है, इसमें प्रगति कराएं।अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कहा कि जिन सड़कों के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उसकी सूची सभी सदस्य व जनप्रतिनिधियों को दी जाए। अरछा बरेठी व बूढ़ा सेमरवार की जो सड़क खराब हो गई है उसकी कमेटी बनाकर सीडीओ जांच कराकर रिपोर्ट दें।प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में जो पात्र व्यक्ति छूटे हैं उनको लाभ दिलाएं। जो अपात्रों को दिए गए है उसकी भी जांच कराएं। जो लाभार्थी आवास नहीं बना रहे हैं तो उनसे वसूली कराएं। सीडीओ से कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना कार्यक्रम के प्रस्ताव बनाएं।

उप निदेशक कृषि से कहा कि परंपरागत कृषि विकास योजना में जिन किसानों का चयन किया गया है उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए।सदर विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पर कहा कि पात्र लोगों की सूची हटाकर अपात्रों को दिया जा रहा है इसकी जांच कराकर पात्रों को लाभ दिलाया जाए।सांसद ने सीडीओ से कहा कि प्रधान शासकीय गौशाला संचालन कर रहे है। तो गोवंशों के भरण पोषण का भुगतान अभी तक माह जुलाई से लंबित है उनका भुगतान किया जाए।जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के जो निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को दें।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, मऊ सुशीला देवी, रामनगर गंगाधर मिश्रा, अध्यक्ष नगर पंचायत राजापुर संजीव मिश्रा, समिति सदस्य द्वारिका सिंह पटेल, जनार्दन सिंह, राघवेंद्र सिंह, सोनिया, सुनैना देवी, निर्मला देवी, सीताराम, सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एसडीएम मो जसीम, सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, सीबीओ डा सुभाष चन्द्र, उप निदेशक कृषि राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News