Chitrakoot: सांसद आर के सिंह पटेल ने आरआरसी का किया शुभारंभ, बोले- मोदी सरकार गरीब कल्याण के लिए संकल्पित
Chitrakoot News: सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोडने के लिए ऐतिहासिक कार्य किये है। देश की आजादी के बाद से रोटी, कपड़ा और मकान दिलाने का चला आ रहा सियासी जुमला आज मोदी सरकार ने साकार करके दिखाया है।
Chitrakoot News: बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने गुरुवार को मानिकपुर विकास खंड के गढ़चपा, सरैंया और ऊंचाडीह ग्राम पंचायत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (आरआरसी) का शुभारंभ किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत मोदी सरकार द्वारा गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम कर रहीं है। उन्होने कहा कि जब गांव साफ-सुथरे होगें, तभी मोदी सरकार के स्वच्छ भारत निर्माण का सपना साकार होगा।
स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत केंद्र सरकार द्वारा मानिकपुर विकासखंड की गढ़चपा, सरैया और ऊंचाडीह ग्राम पंचायत में बनाए गये ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (आरआरसी) का उदघाटन करने पहुंचे बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल का जिला पंचायत सदस्य अनीता सिंह बघेल, प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल ने स्वागत किया। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार गरीब कल्याण को संकल्पित है। बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के पहले चरण के तहत गांवों में शौचालयों का निर्माण कराया गया था।
वहीं दूसरे चरण तहत लगभग एक करोड की लागत से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (आरआरसी) का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि जब गांव और घर स्वच्छ होगें, तभी स्वच्छ भारत के निर्माण का मोदी सरकार का सपना साकार होगा। उन्होने कहा कि कचरे से खाद का निर्माण होगा, जिससे किसानों की फसलों का उत्पादन बढेगा। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोडने के लिए ऐतिहासिक कार्य किये है।
देश की आजादी के बाद से रोटी, कपड़ा और मकान दिलाने का चला आ रहा सियासी जुमला आज मोदी सरकार ने साकार करके दिखाया है। आज देश के करोडों गरीबों को पीएम आवास, मुफ्त राशन, गैस सिलेंडर, बिजली एवं पानी देने के साथ-साथ 5 लाख तक मुफ्त इलाज का तोहफा देकर मोदी सरकार ने जुमले को हकीकत में बदलने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के माध्यम से सूखे कचरे और गीले कचरे को अलग-अलग रखकर ठोस अपशिष्टों जैसे पन्नी शीशा कागज समेत अन्य नुकसानदायक सामग्रियों को निकालकर खाद बनाने की तैयारी की जा रहीं है। जो किसानों के खेती के कार्य में इस्तेमाल हो पाएगा। इसके बन जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही लोगों को संदेश दिए कि अपने घर के कूड़े-कचरे को इधर-उधर न फेंककर उचित स्थान पर रखें। ताकि कचरा उठाने वाली वाहन पहुंचकर कचरों को एकत्रित कर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र तक ले जा सके।
सांसद ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गांव को स्वच्छ रखने के साथ-साथ किसानों की आय दोगुना करने की पहल की गई। बताया गांवों में स्वच्छता अभियान में सार्थक भूमिका निभाने के लिए केंद्रों को खोला जा रहा है। इससे ग्रामीणों में सफाई के लिए जागरूकता बढ़ेगी। इस दौरान कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिह, बीडीओ धनंजय सिंह, एडीओ पंचायत कमलाकर सिंह,जिला पंचायत सदस्य अनीता सिंह बघेल, प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल, मंडल उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सेक्टर प्रभारी रामकेश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता पम्मू सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।