Chitrakoot News: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास समेत पांच पर गैंगेस्टर का एक और मुकदमा दर्ज
Chitrakoot News: पूर्व में दर्ज मुकदमे में चालान न्यायालय में भेजा जा चुका है, जो विचाराधीन है। इस बार प्रक्रिया पूरी करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।;
Chitrakoot News: माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी व उसके गैंग के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ कोतवाली कर्वी में एक और गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व में दर्ज गैंगेस्टर के मामले में प्रक्रिया पूरी न होने पर कोर्ट ने सवाल उठाया था। फलस्वरुप इस बार पुलिस ने प्रक्रिया पूरी करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने कासगंज जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर व उनके सहयोगी गैंग सदस्य नवनीत सचान निवासी शंकर बाजार कर्वी, नियाज अंसारी निवासी रेवतीपुर कंशरायपट्टी थाना रेवतीपुर जिला गाजीपुर, फराज खां निवासी द्वारिकापुरी पुरानी बाजार कर्वी व शहबाज आलम खां निवासी अर्दली बाजार थाना कैन्ट जनपद वाराणसी के खिलाफ उप्र गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
अवैध रूप से रंगदारी वसूली कर मारपीट करते हैं गिरोह के सदस्य
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जनपद स्तर पर यह गैंग पंजीकृत है। गिरोह के सदस्य आर्थिक एवं दुनियावी लाभ प्राप्त करने ले लिए लोगो को भय में डालकर अवैध रूप से रंगदारी वसूली कर मारपीट करते है। जिससे थाना क्षेत्र में भय व आंतक व्याप्त है। इनके भय से लोग इनके खिलाफ गवाही या रिपोर्ट दर्ज कराने से डरते है। बताया जाता है कि पूर्व में दर्ज मुकदमे में चालान न्यायालय में भेजा जा चुका है, जो विचाराधीन है। इस बार प्रक्रिया पूरी करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।