Chitrakoot News: पटेल तिराहा से देवांगना घाटी मार्ग व सर्किट हाउस निर्माण की धीमी प्रगति पर भड़के अफसर

Chitrakoot News: इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कर्वी देवांगना मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसकी मरम्मत का कार्य भी तत्काल कराएं।

Update:2024-10-27 20:06 IST

Chitrakoot News ( Pic- News Track)

Chitrakoot News: विशेष सचिव लोक निर्माण अमित आसेरी, डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 में अनुदान के अधीन नावार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ-29 योजना में जिला मुख्यालय के पटेल तिराहा से देवांगन मार्ग पर देवांगना घाटी तक चौड़ीकरण व सुदृढीकरण संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कार्य की प्रगति बहुत धीमी पाई गई। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष कुमार को निर्देश दिए गए कि मैन पावर और मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाएं।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कर्वी देवांगना मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसकी मरम्मत का कार्य भी तत्काल कराएं। जिससे आवागमन में आम जनमानस को असुविधा न हो। इसके बाद विशेष सचिव व डीएम ने निर्माणाधीन सर्किट हाउस का निरीक्षण किया गया। जिसमें बताया गया कि सर्किट हाउस में 13 नग सूट है। जिसमें चार नग वीआईपी व नौ नग समान्य सूट के साथ सभागार आदि का निर्माण किया गया है। इस पर विशेष सचिव ने अधिशासी अभियंता भवन खंड निर्माण बांदा को निर्देश दिए कि सर्किट हाउस का निर्माण कार्य को तत्काल पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। वहीं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को निर्देशित किया कि सर्किट हाउस के लिए पहुंच मार्ग को भी साथ ही साथ बनवाएं। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द जो कार्य अपूर्ण है। उसे पूर्ण कराकर हैंड ओवर कराए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता भवन खंड निर्माण बांदा सुभेद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News