Chitrakoot News: 27 अक्टूबर को चित्रकूट आ सकते हैं पीएम मोदी, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का करेंगे शुभारंभ!

Chitrakoot News: पीएम मोदी ट्रस्ट संस्थापक के आवास में कर सकते भोजन, हो रही तैयारी, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संस्थापक स्व अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर पीएम के हाथों जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय परिसर में तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के शुभारंभ की तैयारी है।;

Update:2023-10-23 07:15 IST
Chitrakoot News

Chitrakoot News (Pic: newstrack)

  • whatsapp icon

Chitrakoot News: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संस्थापक स्व अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर पीएम के हाथों जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय परिसर में तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के शुभारंभ की तैयारी है। इसी परिसर में ट्रस्ट संस्थापक के आवास में पीएम भोजन कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।

जानकीकुंड अस्पताल का शुभारंभ संत रणछोडदास महाराज की संकल्पना पर प्रसिद्ध कारोबारी रहे अरविंद भाई मफतलाल ने किया था। वह सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संस्थापक रहे हैं। जिनकी 100वीं जयंती का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। रणछोडदास महाराज का संकल्प था कि गरीबों की आंखों का इलाज मुफ्त होना चाहिए। इसी मकसद से नेत्र हास्पिटल का सबसे पहले शुभारंभ प्रमोद वन से हुआ था। बताते हैं कि अरविंद भाई मफतलाल ने आखिरी सांस लेने से पहले धर्मनगरी चलने की इच्छा परिजनों से जाहिर की थी। उनको उस दौरान चार्टर प्लेन से सतना लाया गया था। इसके बाद वह जानकीकुंड परिसर में बने अपने आवास में रहे।


भोजन में प्रधानमंत्री के पसंदीदा व्यंजन बनाए जाने की तैयारी है

यहीं पर उन्होंने कार्तिक माह की चतुर्थी यानि की 30 अक्टूबर 2011 को अंतिम सांस ली। उनकी जयंती तारीख के बजाय तिथि के हिसाब से हर साल मनाई जाती है। इसी तिथि को उनके गुरुदेव संत रणछोडदास महाराज का जन्मदिन भी है। मौजूदा समय पर ट्रस्ट की मुख्य जिम्मेदारी निभा रहे अरविंद भाई मफतलाल के नाती विशद भाई मफतलाल इसी आवास में रुकते हैं। उनका मुंबई से अक्सर आना-जाना बना रहता है। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए इस आवास की साफ-सफाई कराई गई है। फूलों के गमले रखवाए गए हैं। यहीं पर प्रधानमंत्री के भोज कार्यक्रम की भी तैयारी है। जिसमें विशद भाई मफतलाल समेत कुछ चिन्हित वीआईपी शामिल हो सकते हैं। भोजन में प्रधानमंत्री के पसंदीदा व्यंजन बनाए जाने की तैयारी है।

दिल्ली से आया टेंट, बनाया जा रहा पंडाल

जानकीकुंड परिसर में कार्यक्रम स्थल पर पंडाल तैयार किए जाने का काम शुरू हो गया है। यहां पर दिल्ली से टेंट मंगवाया गया है। बताते हैं कि करीब डेढ़ हजार से अधिक मेहमानों को ट्रस्ट की ओर से आमंत्रित किया गया है। जिनके लिए पंडाल में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ट्रस्ट कर्मचारियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं दूसरी ओर एमपी प्रशासन के अधिकारी भी अक्सर आकर तैयारियों का जाजया ले रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर खास तौर पर सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है।

एमपी प्रशासन ने वाहनों का प्रवेश बंद कर शुरू कराया सडक निर्माण

जानकीकुंड में प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए अंदर लगभग सभी सडकें तैयार हो गई हैं। इधर एमपी प्रशासन ने मुख्य मार्ग को भी दुरुस्त कराना शुरू कर दिया है क्योंकि प्रधानमंत्री का तुलसीपीठ व सियाराम कुटीर जाना लगभग तय माना जा रहा है। इन दोनों जगह भी तैयारियां चल रही हैं। रविवार से एमपी प्रशासन ने दो दिन के लिए रजौला बाईपास से रामघाट की तरफ वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। इसके लिए सतना बस स्टैंड व रजौला बाईपास में बेरिकेडिंग लगाई गई है। रविवार को इस बीच खराब सड़क को दुरुस्त कराने में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जुटे रहे।


जगद्गुरु के हस्तलिखित ग्रंथ का करेंगे विमोचन

प्रधानमंत्री चित्रकूट आगमन पर तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से मुलाकात करेंगे। पीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास के मुताबिक जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज के हस्तलिखित ग्रंथ अष्टाध्याई का प्रधानमंत्री के हाथों विमोचन होगा। गुरु जी ने इस ग्रंथ को 10 हजार पृष्टों में लिखा है। यहां जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्र प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री का सियाराम कुटीर जाना भी तय है। वह भारत रत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

Tags:    

Similar News