Chitrakoot: जय श्रीराम के जयघोष के साथ धर्मनगरी से साधु-संत अयोध्या रवाना
Chitrakoot News: धर्मनगरी चित्रकूट से अयोध्या रवाना होने के पूर्व धर्मनगरी में सभी संतों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। उन पर पुष्प वर्षा की गई। जत्थे में शामिल साधु-संतों को बीजेपी नेता आनंद सिंह पटेल ने विदा किया।
Chitrakoot News: अयोध्या में श्रीरामलला विराजमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट से साधु-संतों का एक जत्था शनिवार (20 जनवरी) को रवाना हुआ। जय श्रीराम के जयघोष के साथ साधु-संत रवाना हुए। बता दें, चित्रकूट से करीब पांच दर्जन संतों को कार्यक्रम में निमंत्रण मिला है। इनमें जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज समेत कई संत पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं।
धर्मनगरी चित्रकूट से अयोध्या रवाना होने के पूर्व धर्मनगरी में सभी संतों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। उन पर पुष्प वर्षा की गई। जत्थे में शामिल साधु-संतों को बीजेपी नेता आनंद सिंह पटेल ने विदा किया।
ये संत हुए अयोध्या के लिए रवाना
अयोध्या जा रहे संत सीताशरण, सनकादिक महाराज, गोविंद दास, महंत दिव्य जीवन दास, राम प्रिय दास, फलाहारी राम प्यारे दास, रामबली, राम करण दास, भरतदास, सीताराम, रामगोपाल दास, दिनेश दास, माधव दास, दीनबंधु शरण, नेपाली बाबूराम, आओ हर दास, सुखराम लांजी, त्रिवेणी दास, सिया शरण दास, जगमोहन दास, मलूक दास, केशव दास व बालक दास का माल्यार्पण किया गया। इस दौरान सनकादिक महाराज ने कहा कि, 'गौरव का क्षण है प्रभु श्रीरामचन्द्र महाराज विराजमान का न्योता मिला है। महंत दिव्य जीवन दास ने कहा, इस क्षण को हमेशा याद रखेंगें। साधु-संतों में खुशी की लहर है। आराध्य देव श्री रामलला आ रहे हैं। इस दौरान जिला प्रचारक पुनीत, अतुल प्रताप सिंह, आशीष कुमार, जगदीश केशरवानी, अश्विनी अवस्थी आदि मौजूद रहे।
भरतकूप मंदिर व लैना बाबा में दीपोत्सव के साथ पूजन
अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी तक 22 स्थानों पर दीपोत्सव कार्यक्रम होना है। इसी कड़ी में भरतकूप मंदिर व लैना बाबा मंदिर में आयोजन हुआ। अब तक 15 स्थानों पर दीपोत्सव, पूजन और संकीर्तन के कार्यक्रम हुए। धर्मनगरी में चहुंओर प्रभु श्रीराम की जय जयकार है। मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर ट्रस्ट कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप दास व बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह की टीम ने राम शैय्या, बूडे हनुमान मंदिर, सूरजकुंड, सती अनुसुइया, स्फटिक शिला, तोता मुखी हनुमान, पर्णकुटी, यज्ञवेदी मंदिर, सुतीक्षण मुनि आश्रम, सरभंगा, पम्पापुर, कोटितीर्थ, देवांगना, भरतकूप और लैना बाबा समेंत 15 जगहों पर दीपोत्सव, पूजन व संकीर्तन का कार्यक्रम किया। 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम मत गजेंद्र नाथ मंदिर में होगा। मंदिर पुजारी विपिन बिहारी ने बताया कि 22 को सुबह से ही पूजन, संकीर्तन व अनुष्ठान शुरू होंगे।
शयन आरती तक राजाधिराज मंदिर में राममय माहौल रहेगा। भरतकूप व लैना बाबा में दीपोत्सव, पूजन और संकीर्तन के कार्यक्रम हुए। जिसमें महंत लवकुश दास, नारायण दास, प्रदीप द्विवेदी, अखिलेश त्रिपाठी, हरिशरण सिंह पटेल, पुष्पराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।