Chitrakoot News: श्री राम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर रघुवीर मन्दिर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Chitrakoot News: इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन ने बतलाया कि, हम सभी के लिए यह परम सौभाग्य एवं हर्ष का अवसर है कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह ऐतिहासिक क्षण का हम सभी को साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है।;

Update:2024-01-21 18:58 IST

Chitrakoot News (Pic:Newstrack)

Chitrakoot News: परमहंस संत श्री रणछोड़दास जी महाराज के कर कमलों से चित्रकूट के जानकीकुण्ड में स्थापित श्री रघुबीर मन्दिर बड़ी गुफा में अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन ने बतलाया कि, हम सभी के लिए यह परम सौभाग्य एवं हर्ष का अवसर है कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह ऐतिहासिक क्षण का हम सभी को साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है। जब हमारा देश स्वंतत्र हुआ तब हम नहीं देखे, भगवान राम का राज्याभिषेक नहीं देखा, 26 जनवरी नहीं देखा। 500 वर्ष पश्चात भगवान श्री राम का अयोध्या में कल प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है जिसकी खुशी पूरे भारत और विश्व में है और इसी खुशी में पूर्व संध्या में हम शोभा यात्रा निकाल रहे है।

जय श्री राम के नाम से गूंजी धर्मनगरी चित्रकूट

इस शोभा यात्रा से सभी लोगो को संदेश दे रहे है जिससे भगवान श्री राम के जो चरित्र थे वो सबके दिलों में बसे और हमारा भारत रामराज्य हो। आज प्रभु श्री राम की की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए हम अपनी आंखों से देखने जा रहे है यह बहुत ही स्वर्णिम युग है हम सब लोगो के लिए। इस दिव्य अनुभूति को हर्षोल्लासपूर्वक मनाने के लिए आज रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण में निकाली गई, जिसमें हाथी-घोड़े, रथ में भगवन का विग्रह,रामायण आधारित झांकियां, अयोध्या के राम मन्दिर के मॉडल साथ 108 मंगल कलश सहित माताएं तथा 2500 से अधिक ट्रस्ट कार्यकर्ता,साधु संत सामिल रहे। यह शोभायात्रा प्रार्थना भवन से होकर रामघाट होते हुए रघुवीर मन्दिर में समाप्त हुई।


शोभा यात्रा में श्री राम जन्मभूमि मंदिर रहा आकर्षण का केंद्र

इसके उपरान्त सायंकाल दिव्य मन्दाकिनी आरती एवं दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा। साथ ही सदगुरू महिला समिति की अध्यक्षा ऊषा जैन ने बताया कि 22 जनवरी को प्रतिष्ठा के दिन प्रातः मन्दिर परिसर में सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ होगा तदुपरांत मंगल बधाई गीतों का गायन ठीक दोपहर 12 बजे घंटे-घड़ियाल वेदमंत्रोच्चार और शंखध्वनि के मध्य भगवान का पूजन एवं अभिषेक किया जायेगा उसके उपरान्त छप्पन भोग का अन्नकूट महाप्रसाद का भोग लगाया जायेगा।


साथ ही अयोध्या के रामलला की प्रतिष्ठा का जीवन्त प्रसारण भी सभी को स्क्रीन में दिखाया जायेगा। इसके बाद वृहद भण्डारे का आयोजन एवं सायंकाल दीपोत्सव से भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट को अयोध्या की भांति सजाया जायेगा। ट्रस्टी डॉ. जैन ने इस अवसर पर सभी से अनुरोध किया है कि भगवान श्री राम के मन्दिर का यह पर्व हम सभी को पूरे हर्ष के साथ मनाएं एवं अपने घरों के पास मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर इस दिन को यादगार मनाएं।

Tags:    

Similar News