Chitrakoot News: समाज कल्याण विभाग ने 181 जोडों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कराई शादियां

Chitrakoot News: प्रभारी मंत्री ने आज पावन भूमि रामायण मेला में मुख्यमंत्री विवाह योजना में उपस्थित सभी वर, वधू को बधाई दिया, कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह शादियां हो रही है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की हर जनपद में कराया जा रहा है।

Update:2024-11-29 19:00 IST

Chitrakoot News: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में 181 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन प्रभारी मंत्री चित्रकूट मनोहर लाल मन्नू कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव एवं विधायक मानिकपुर अविनाशचंद्र द्विवेदी, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रमुख पहाडी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, रामनगर गंगाधर मिश्रा, हरिओम करवरिया, विधायक प्रतिनिधि रवि त्रिपाठी, साधना सिंह एवं सुरेश अनुरागी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भगवान गणेश के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर प्रारंभ किया।

प्रभारी मंत्री ने आज पावन भूमि रामायण मेला में मुख्यमंत्री विवाह योजना में उपस्थित सभी बर,बधू को बधाई दिया। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह शादियां हो रही है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की हर जनपद में कराया जा रहा है। इसमें हर वर्ग के गरीब लोगों की शादियां होती है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के निर्देशन में एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी व जनपद के पदाधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बर बधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपने जीवन में सफल रहे एवं अपने परिवार के साथ कुशल व्यवहार के साथ रहे घर में मिलजुल कर रहे तो घर आगे बढ़ सकता है।

उन्होंने कहा कि जैसा करेंगे वैसा फल मिलेगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 51 हजार दिया जा रहा है सामानों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी जितना सभी लोग देते हैं आप लोगों को भी मिल रहा है कहे की जो कमियां हो उसे समाज कल्याण अधिकारी से अवगत कराए, कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी को सामान दिया जा रहा है एवं गरीब मजदूर की शादियां किया जा रहा है। आप लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री दुसरी बार एवं माननीय प्रधानमंत्री जी को तीसरी बार जीताए। आप लोगों को भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा लोगों का इस योजना के अंतर्गत शादियां कराई गई है। उन्होंने कहा कहां की अपना जीवन अच्छी तरह से बीते अपने परिवार को साथ लेकर चलें। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सबका साथ सबका विकास के साथ देश व प्रदेश आगे बढ़ा है।

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि इस राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में नवविवाहित 181 जोड़ों का यहां पर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराया गया। जिसमें बौद्ध धर्म रीत रिवाज के अंतर्गत 23 जोड़ा एवं मुस्लिम समुदाय की रीति रिवाज के अंतर्गत एक जोड़ा का विवाह संपन्न कराया गया। कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की। इसके तहत जिले में निरंतर गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह कराया जा रहा है। कहा कि इसके लिए सरकार की तरफ से 51 हजार रुपए की धनराशि खर्च की जाती है। जिसमें 35 हजार रुपए नगद कन्या के खाते में दिए जाते हैं साथ ही कन्या के जेवरात व श्रृंगार के लिए 10 हजार रुपए व 6 हजार रुपए आयोजन में व्यय किया जाता है। कहा की यह महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत दल मां भगवती संगीत पार्टी द्वारा भी विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने बर बधू को विवाह प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, नगर पंचायत मानिकपुर भारत सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि तथा वर व वधु के परिवारिक जन मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News