Chitrakoot News: पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना से बचने का यही है एकमात्र उपाय

Chitrakoot News: आजकल बहुत दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिन्हें सही यातायात नियमों का पालन करके ही टाला जा सकता है। सरकार भी यही प्रयास कर रही है। यातायात निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।;

Update:2024-11-13 17:11 IST

Chitrakoot News (newstrack)

Chitrakoot News: यातायात माह नवम्बर के अन्तर्गत यातायात निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह एवं विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डा. प्रभाकर सिंह गांधी के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कछार पुरवा में यातायात पखवाड़े के अन्तर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावक शामिल हुए। इस अवसर पर विकास पथ सेवा संस्थान के निदेशक डा. प्रभाकर सिंह गांधी ने कहा कि सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, इससे दुर्घटनाएं रुकेंगी और व्यक्ति सुरक्षित रह सकेगा।

आजकल बहुत दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिन्हें सही यातायात नियमों का पालन करके ही टाला जा सकता है। सरकार भी यही प्रयास कर रही है। यातायात निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेब्रा क्रासिंग से बायें एवं दायें देखकर सड़क पार करनी चाहिए। साथ ही सभी को सड़क के बायें तरफ चलना चाहिए। हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित यात्रा करनी चाहिए। शहरों में लाल, नीली एवं पीली लाइट देखकर ही आगे बढ़ना चाहिए। जहां रुकना हो वहीं रुकना चाहिए। इससे हमारा जीवन और हमारा समाज सुरक्षित रहता है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. प्रभाकर सिंह गांधी ने अपने संस्थान की ओर से सभी बच्चों को निःशुल्क जूस और शैम्पू वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यासागर सिंह ने किया।इस अवसर पर लवकुश सिंह, डॉ. विकास सिंह, रचना यादव, सुशील पांडेय, सरला देवी, सोनू गौतम, दीपा देवी, ममता देवी, रंजना चंदेल, गरिमा सिंह, गीतांजलि देवी, सियाराम सिंह, प्रियंका द्विवेदी सहित करीब 200 बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News