Chitrakoot News: रात भर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा रहा पीड़ित परिवार, मदद को समर्थन में उतरा ब्राहृमण एकता परिषद

Chitrakoot News: बुधवार को पीड़ित परिवार के समर्थन में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने जिला अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में डीएम-एसपी को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी को सौंपा।;

Update:2024-11-20 18:50 IST

Chitrakoot News (newstrack)

Chitrakoot News: मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढ़चपा निवासी रामगोपाल द्विवेदी ने पिछले सप्ताह गांव के ही अरुण कुमार उर्फ ​​मिंटू सिंह समेत चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी पक्ष से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घटना को गलत बताते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। अगले ही दिन मंगलवार को पीड़ित रामगोपाल द्विवेदी अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। देर शाम पहुंचे एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करने को कहा। लेकिन वह नहीं माने और पीड़ित परिवार पूरी रात कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठा रहा।

बुधवार को पीड़ित परिवार के समर्थन में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने जिला अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में डीएम-एसपी को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी को सौंपा। कहा कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे आम जनता में आक्रोश है। आरोप लगाया गया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस पीड़ित परिवार को धमका रही है।

मांग की गई कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। ऐसा न होने पर परिषद आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान संजुला पांडेय, रंजना बरातीलाल पांडेय, बादल मिश्रा, विनीत पयासी, ऋषभ शुक्ला, राहुल मिश्रा, विकास मिश्रा, अश्विनी द्विवेदी, अनुराग पांडेय, अखिलेश पांडेय, गया प्रसाद द्विवेदी, राजा पांडेय, अरुण मिश्रा, राममिलन द्विवेदी, सुरेंद्र द्विवेदी, तेजस पांडेय, सत्यप्रकाश, संत कुमार पांडेय, आलोक, हरिओम आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News