Chitrakoot News: दोस्त के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
Chitrakoot News: काफी छानबीन के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके दोस्त व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ई-रिक्शा, मोबाइल व दो सिम बरामद किए गए है।;
Chitrakoot News: एक पखवारा पहले युवक की हत्या कर नहर में शव फेकने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने में मृतक की पत्नी ने अपने दोस्त शामिल थे। काफी छानबीन के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके दोस्त व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ई-रिक्शा, मोबाइल व दो सिम बरामद किए गए है।
क्या था पूरा मामला?
मंगलवार को हत्याकांड का एसपी वृंदा शुक्ला ने खुलासा किया। बताया कि बीते 16 सितंबर को सुनीता देवी निवासी कपसेठी ने कोतवाली कर्वी में सूचना दिया कि उसके बेटे रामबरन की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को बंधोइन नहर में फेंक दिया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कर छानबीन शुरु की। बीते दो अक्तबूर को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली कर्वी के अपराध निरीक्षक आशुतोष तिवारी ने पुलिस टीम के साथ नया बस स्टैंड बेड़ी पुलिया से इस मामले में हरिश्चन्द्र, उसकी पत्नी संगीता निवासी कोठी तालाब कर्वी व मृतक रामबरन की पत्नी पिंकी उर्फ रंजना को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा, मोबाइल व दो सिम बरामद किए गए है। एसपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान हरिश्चंद्र ने बताया कि उसकी मृतक रामबरन की पत्नी पिंकी उर्फ रंजना से दोस्ती थी। जिसकी जानकारी रामबरन को होने से वह विरोध करता था। जिस पर रामबरन की हत्या की साजिश उसने पिंकी उर्फ रंजना के साथ मिलकर बनाई।
बीते 16 सितंबर को दावत के लिए अपने घर में रामबरन को उसने बुलाया। उसे अपने बेड पर बैठाकर शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत हो गया तो दोनों के बीच कहा-सुनी के बाद मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान घर में मौजूद पत्नी संगीता को लगा कि रामबरन उसकी हत्या कर देगा। तभी वह रस्सी लेकर आई। जिससे उसने अपनी पत्नी संगीता की मदद से रामबरन की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ई-रिक्शा में लादकर बंधोइन नहर ले गए। वहां पर शव की पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर उसे जला दिया था।