Jhansi News: असद और गुलाम मुठभेड़ कांड में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, नगर मजिस्ट्रेट करेंगे जांच

Jhansi News: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अतीक के बेटा असद खान व शूटर गुलाम खान के मामले में मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी बनाया गया है।

;

Update:2023-04-15 23:24 IST
असद और गुलाम मुठभेड़ कांड में नगर मजिस्ट्रेट करेंगे जांच (Pic: Social Media)

Jhansi News: उमेश पाल हत्याकांड के मामले में बीते रोज पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अतीक के बेटा असद खान व शूटर गुलाम खान के मामले में मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी बनाया गया है। बताया गया है कि अगर कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो वह तीन दिन के अंदर नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय में लाकर अपने बयान अंकित करा सकते हैं। जिला मजिस्ट्रेट झाँसी के आदेश संख्या 379 / जे0ए0-16- मैजि०जांच / 2023-24 अप्रैल 14, 2023 के द्वारा पुलिस मुठभेड में हुयी अपराधी मुहम्मद असद खान एवं मुहम्मद गुलाम की मृत्यु के सम्बन्ध में मजिस्ट्रीयल जांच किये जाने के निर्देश दिये गये हैं जिसके क्रम में जांच अधिकारी / नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई जानकारी हो अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह अधोहस्ताक्षरी के कक्ष में प्रकाशन की तिथि से तीन दिवस के अन्दर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक उपस्थित होकर अपने बयान अंकित करा सकते हैं।

मालूम हो कि झाँसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में स्थित पारीछा डैम के पास एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटा असद अहमद व उसका साथी गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। इन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद किए गए थे।

बताते हैं कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद के बेटा असद व गुलाम अहमद पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। दोनों लोग यूपी से भागकर दिल्ली पहुंच गए थे। वहां पर भी वह अपना ठिकाना नहीं बना सके। इसके बाद वह लोग दिल्ली से भागने के बाद यूपी बॉर्डर के पास स्थित एमपी में डेरा बनाए हुए थे। वहीं से एसटीएफ लखनऊ दोनों को पीछा किया हुए थे। तभी असद और गुलाम ने अपने को बचाने के उद्देश्य से चिरगांव थाना क्षेत्र में स्थित पारीछा डैम के पास एसटीएफ पर फायरिंग कर दी। एसटीएफ ने अपना बचाव करते हुए दोनों की घेराबंदी की और दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अफसरों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। बताते हैं कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सुलेम सराय में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद असद सहित पांच अभियुक्तों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था। यह दोनों लोग 15 दिन पहले दिल्ली में पनाह लेने के बाद भाग निकले थे। मगर दिल्ली में पकड़े गए असलहा तस्कर और ड्राइवर से मिले सुराग के आधार पर डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार की टीम ने पूछताछ के बाद दोनों का पीछा किया और मुठभेड़ में मार गिराया। बताते हैं कि सलेम सराय जीटी रोड में पर अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर पर अतीक अहमद के बेटा असद, गुलाम, साबिर, अरमान और विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ताबड़तोड़ गोली तथा गुड्डी मुस्लिम ने बम मारे थे। उमेश पाल की हत्या के तीसरे रोज पुलिस ने शूटरों की कार के ड्राइवर अरबाज को नेहरु पार्क के जंगल में मार गिराया था। कुछ दिन बाद एक और शूटर विजय चौधरी उर्म उस्मान कौंधियारा इलाके में एसओजी के साथ एनकाउंटर में मारा गया था।

Tags:    

Similar News