सीजेएम एटा का निधन, मेडिकल कॉलेज में चल रहा था कोरोना का इलाज
एटा जनपद में कोरोना के बढ़ते कहर से एक और जिंदगी चली गई।;
फोटो— सीजेएम अमित कुमार (साभार— सोशल मीडिया)
एटा: जनपद में कोरोना के बढ़ते कहर से एक और जिंदगी चली गई। जनपद न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात अमित कुमार पुत्र मगनलाल निवासी मेरठ का बीती रात्रि मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह तीन दिनों से गंभीर हालत में वैंटीलेटर पर थे। उनके निधन की सूचना पर न्याय विभाग व अधिवक्ता में शोक की लहर दौड़ गयी। सभी उनके मधुर व शौम्य व्यवहार की तारीफ करते नजर आये।
विभागीय सूत्रों के अनुसार बीते पन्द्रह दिन पूर्व अमित कुमार ने एटा में सीजेएम के पद पर ज्वाइनिंग की थी। वह मात्र एक सप्ताह ही कोर्ट में बैठ पाये कि उन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। तबीयत खराब होने पर वह एक सप्ताह पूर्व मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार कराने के लिए चले गए। जहां बीते तीन दिन पूर्व उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर चिकित्सकों ने उन्हें वेंटीलेटर पर भर्ती कर दिया गया है। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उनका निधन हो गया।
एटा में सीजेएम के पद पर तैनात अमित कुमार ने अपने पीछे एक सुख-समृद्धि से पूर्ण परिवार असमय छोड़कर चले गए। अमित कुमार की पत्नी अर्चना रानी गाजियाबाद में अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के पद पर तैनात हैं तथा उनके दो बच्चे है, एक बेटा और एक बेटी, जिनकी उम्र 10 वर्ष के अंदर बताई जा रही है। मृतक के पिता भी न्याय विभाग में अपर जिला जज के पद पर तैनात थे और अभी कुछ दिनों पूर्व ही रिटायर हुए हैं। वहीं मृतक का छोटा भाई विपिन कुमार एटा न्यायालय में ही अपर जिला जज के पद पर तैनात हैं तथा दूसरा भाई प्रशांत कुमार मुजफ्फरनगर जनपद न्यायालय में सीजेएम के पद पर तैनात हैं।
अमित कुमार अपने भाइयों में सबसे बड़े थे और 15 दिन पहले ही हापुड़ से स्थानान्तरण होकर एटा आये थे। जनपद में तैनात न्यायप्रिय व शौम्य व्यवहार के धनी अमित कुमार के असमय दुनिया छोड़कर जाने से उनके परिवार को छति तो हुई है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एटा के अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राहुल कुमार को भी इस कोरोना रूपी काल ने एटा की जनता व उनके परिवार से असमय छीन लिया था। जनपद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सभी के दिलों में दहशत पैदा कर दी है।