School Closed In UP: अभी तीन फरवरी तक नर्सरी से आठवीं तक ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं
School Closed In UP: आनलाइन कक्षाएं पूर्व की भांति चलती रहेंगी। 9 से 12वीं तक की कक्षाएं 10 बजे से तीन बजे तक संचालित होंगी। इस दौरान स्कूल प्रबंधन को छात्रों को ठंड से बचाने के लिए समुचित व्यवस्था करनी होगी।
Report : Ashish Kumar Pandey
Update:2024-01-27 22:37 IST
School Closed In UP: मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यूपी की राजधानी के स्कूलों में अभी नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं अभी आनलाइन ही संचालित होंगी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला अधिकारी ने नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल तीन फरवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूल लागू होगा। वहीं आनलाइन कक्षाएं पूर्व की भांति चलती रहेंगी। 9 से 12वीं तक की कक्षाएं 10 बजे से तीन बजे तक संचालित होंगी। इस दौरान स्कूल प्रबंधन को छात्रों को ठंड से बचाने के लिए समुचित व्यवस्था करनी होगी।
बता दें कि पिछले कई दिनों से यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं केवल आन लाइन ही संचालित हो रही हैं।