क्लर्क ने कहा पांच सौ रुपए लाओ तब देंगे एडमिट कार्ड, छात्रों का बवाल

Update:2016-03-04 17:46 IST

कानपुर: अर्मापुर पीजी कॉलेज में स्टूडेंट्स से एडमिट कार्ड देने के बदले 500 रुपए मांगने का मामला सामने आया है। गुस्साए छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर बवाल काटा। शनिवार से बीकॉम और बीए की परीक्षा शुरू होनी है। ​

​​क्या है मामला?

-अर्मापुर कॉलेज में 5 मार्च से बीए और बीकॉम की परीक्षाएं परीक्षा शुरू हो रही हैं l

-लेकिन 4 मार्च तक स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड नहीं मिला था l

-एडमिट कार्ड लेने पहुंचे स्टूडेंट्स से कॉलेज प्रबंधन ने 500 रुपए की मांग की।

-वजह पूछने पर क्लर्क ने कहा,ऐसा प्रिंसिपल की ओर से निर्देश है।

-इस बात पर स्टूडेंट्स भड़क गए और हंगामा किया।

स्टूडेंट्स का आरोप

-छात्र शिवम तिवारी ने बताया कि हमारी पूरी फीस पहले से जमा है तो फिर 500 रुपए क्यों मांगे जा रहे?

-श्वेता यादव का कहना है कि परीक्षा नजदीक होने के बावजूद एडमिट कार्ड के चक्कर लगवाए जा रहे हैं।

प्

Tags:    

Similar News