अब लोकभवन से चलेगी योगी सरकार, CM आदित्यनाथ पंचम तल पर अपने कक्ष में बैठे

Update:2018-10-16 13:28 IST

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से लोक भवन स्थित पंचम तल बैठने लगे। इसी के साथ यूपी सरकार अब लखनऊ के एनेक्‍सी भवन के बजाय लोकभवन से चलेगी। आज से मुख्‍यमंत्री कार्यालय लखनऊ के एनेक्‍सी भवन के बजाय लोकभवन स्थित पंचम तल होगा। अभी तक नवरात्र में शुभ मुहूर्त के इंतजार में अब तक सीएम अपना काम काज लखनऊ के एनेक्‍सी भवन से चला रहे थे।

अब लोकभवन से चलेगी योगी सरकार, CM आदित्यनाथ पंचम तल पर अपने कक्ष में बैठे

Tags:    

Similar News