Firozabad News: अमरूद के पेड़ से फंदे पर लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

Firozabad News: अभिषेक (24) पुत्र राकेश शिकोहाबाद में मोमोज का ठेला लगाता है। उसने ज्ञानदीप स्कूल वाली सड़क पर स्थित बंटी निवासी करनपुर का मकान किराये पर ले रखा था।;

Report :  Brajesh Rathore
Update:2025-01-15 17:49 IST

firozabad news

Firozabad News: जिले के जसराना थाना क्षेत्र के मुहल्ला ज्ञान दीप रोड पर 24 वर्षीय युवक अभिषेक निवासी खड़ीत थाना जसराना का शव किराये के मकान में खड़े अमरूद के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। युवक के शव पेड़ पर लटके होने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

मूल रूप से जसराना के गांव खड़ीत मिलावली निवासी अभिषेक (24) पुत्र राकेश शिकोहाबाद में मोमोज का ठेला लगाता है। उसने ज्ञानदीप स्कूल वाली सड़क पर स्थित बंटी निवासी करनपुर का मकान किराये पर ले रखा था। वह पांच लोग इसी में रह कर ठेल लगा कर परिवार के भरण पोषण में सहयोग कर रहे थे। स्कूल की छुट्टी होने के कारण सभी लोग अपने घर चले गये। मंगलवार की रात अभिषेक अपने गांव से घर लौटा था।

बुधवार दोपहर उसका शव मकान में खड़े अमरूद के पेड़ पर मफलर के फंदे से लटका मिला। युवक के पेड़ पर लटके होने की जानकारी उसके साथी हिमाचल निवासी असरावली थाना नसीरपुर को हुई, जब उसने दुकान का शटर खोल कर अंदर प्रवेश किया। युवक का शव फंदे पर पेड़ पर लटका देख उसके होश उड़ गये। उसने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों और थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी है। जानकारी होते ही मृतक के परिजन थाना पहुंच गए।

मृतक की जेब में मिला प्रेमिका का खत

शिकोहाबाद। ज्ञानदीप स्कूल के समीप एक मकान में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब में एक कल्पना नाम की एक युवती का लेटर मिला। जिसमें युवती उसके फोन को ना उठाने पर खेद व्यक्त कर रही है। उसने कहा कि उसका फोन लाइन पर लगा है। जैसे ही वह अपने इंटरव्यू से बाहर निकलेगी उसका फोन उठा कर बात करेगी। इतना ही नहीं पेपर देने के बाद घर लौटते ही वह उससे मिलेगी।

युवती ने पत्र के अंत में लिखा है आई लब यू कल्पना। इससे प्रतीत होता है कि युवक कल्पना नाम की युवती से मोहब्बत करता है। उसे मुहब्बत में वेबफाई मिलने पर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने युवक का फोन और वह पत्र भी कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया युवक द्वारा प्रेम प्रसंग में दोखा मिलने पर यह कदम उठाया प्रतीत होता है। मृतक के परिजनों के आने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसकी सही बजह सामने आ सकती है।

Tags:    

Similar News